LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update: कोरोना का कहर, महाराष्‍ट्र में 11 हजार से अधिक केस, हिमाचल में मंत्री पॉजिटिव

नोवाक्स ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन के लिए वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ सप्लाई एवं लाइसेंस करार किया है। इस बीच, भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 19 लाख से ज्यादा हो गई है। इस महामारी से अब तक 39, 795 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दुनिया भर में कोरोना से करीब 18, 727, 530 लोग पीड़ित हैं। इससे दुनिया भर में अब तक कम से कम 706, 041 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश
आलोक राव
Updated Aug 06, 2020 | 11:52 PM IST
coronavirus live updates
कोरोना वायरस लाइव अपटेड्स

Coronavirus News Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 56,282 केस सामने आए हैं और 904 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 19,64,537 हो गई है। इनमें से 5,95,501 एक्टिव केस हैं जबकि 13, 28,337 लोगों को उपचार के बाद ठीक/डिस्चार्ज कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से अब तक 40,699 लोगों की जान जा चुकी है। देशों की ओर से तमाम उपाय किए जाने के बावजूद इस बीमारी पर अभी रोक नहीं लग पाई है।

Aug 06, 2020  |  11:52 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए


हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका टेस्ट किया गया था उसमें उनके संक्रमित होने की बात सामने आई है,उन्होंने 30 जुलाई को शिमला में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी। 

Aug 06, 2020  |  09:11 PM (IST)
मुंबई में आज 910 नए कोरोना मामले और 57 मौतें सामने आईं

महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि आज 11,514 कोरोना मामले सामने आए और 316 मौतें हुईं हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4,79,779 है, जिनमें 1,46,305 सक्रिय मामले, 3,16,375 रिकवर और 16,792 मौतें शामिल हैं। नगर निगम ग्रेटर मुंबई ने बताया कि मुंबई में आज 910 नए कोरोना मामले, 57 मौतें और 988 रिकवर मामले हैं, मुंबई में कुल मामलों की संख्या 1,20,165 है, जिनमें 20,562 सक्रिय मामले, 92,661 रिकवर और 6,645 मामले शामिल हैं और रिकवरी रेट 77% है।
 

Aug 06, 2020  |  06:53 PM (IST)
राजधानी दिल्ली में इस समय 10348 ऐक्टिव केस


दिल्ली सरकार ने बताया कि राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 1299 नए मामले सामने आए हैं इसके अलावा 1008 लोग ठीक भी हुए हैं। एक दिन में 15 मरीजों की मौत भी हो गई है। दिल्ली में इस समय 10348 केस ऐक्टिव हैं।

Aug 06, 2020  |  06:02 PM (IST)
यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 43,654 हो गया

स्वास्थ्य विभाग, यूपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 4658 नए केस रिपोर्ट हुए और 63 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य का आंकड़ा बढ़कर 43,654 हो गया है और अब तक 1918 लोगों की मौत हो गई। राज्य में 63402 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ​आदित्यनाथ ने लखनऊ के खाली बेड की रिपोर्ट उपलब्ध कराने और कंटेनमेंट ज़ोन के सभी व्यक्तियों का मेडिकल टेस्ट कराने को कहा है।

Aug 06, 2020  |  02:31 PM (IST)
दिल्ली में बुधवार को सामने आए कोरोना के 1076 मामले
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 1076 मामले सामने आए। इसके साथ ही इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,232 हो गई है। इस संक्रमण से 890 लोग बुधवार को ठीक हुए। दिल्ली में अभी इस वायरस के 10,072 एक्टिव केस हैं।
Aug 06, 2020  |  01:14 PM (IST)
मिजोरम में 29 सुरक्षाकर्मियों समेत 33 नए मरीज सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में 29 सुरक्षाकर्मियों समेत 33 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के मरीजों की संख्या 537 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नए मरीजों में 28 आइजोल जिले, दो चम्फाई और एक-एक मामला लुंगलेई, कोलासिब और सैतुअल से सामने आए। अधिकारी ने बताया, ‘नए मरीजों में 29 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। जोराम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में कोरोना वायरस मरीजों की देखभाल कर रही एक नर्स भी बीमारी से संक्रमित पाई गई है।’ मिजोरम में अब भी 251 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 286 इस बीमारी से उबर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 53.25 प्रतिशत है। एक मरीज असम चला गया है और उसे संक्रमितों की संख्या में शामिल नहीं किया गया है।

Aug 06, 2020  |  12:23 PM (IST)
दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 1.87 करोड़ के पार

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 1.87 करोड़ की संख्या से ऊपर हो गई है, जबकि खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 706,000 हो गई हैं। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 18,727,530 थी और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 706,041 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण से प्रभावित देश है, जहां मामलें 4,821,287 और संक्रमण से हुई मौतें 158,171 है। ब्राजील 2,859,073 संक्रमण और 97,256 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
 

Aug 06, 2020  |  11:16 AM (IST)
कोविड-19 की मृत्युदर घटकर 2.07 फीसदी पर आई

देश में 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 30.31 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है। यह लगातार आठवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई। 

Aug 06, 2020  |  10:05 AM (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले कई दिनों से भारत में संक्रमण के जो नए केस सामने आ रहे हैं वह आंकड़ा 50 हजार के करीब रह रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के चलते 904 लोगों की मौत हुई है।
Aug 06, 2020  |  10:05 AM (IST)
बुधवार को हुई 6 लाख से ज्यादा सैंपल्स की जांच
भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि पांच अगस्त यानि बुधवार को देश में 6,64,949 सैंपल की जांच हुई। इसके साथ ही पांच अगस्त तक देश में कोविड-19 के 2,21,49,351 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।
Aug 06, 2020  |  10:04 AM (IST)
कोविड-19 के इलाज में कारगर साबित हुई नई दवा आरएलएफ-100

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक अस्पताल के डॉक्टरों ने आरएलएफ-100 नाम की नयी दवा का इस्तेमाल किया है, जिससे गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 के वे मरीज तेजी से स्वस्थ हुए जिन्हें सांस लेने में कठिनाई की शिकायत थी। इस दवा को एविप्टाडिल नाम से भी जाना जाता है। एफडीए ने आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए इस दवा को मंजूरी दे दी है। ह्यूस्टन मेथडिस्ट अस्पताल ने इस दवा के इस्तेमाल से वेंटीलेटर वाले मरीजों के तेजी से स्वस्थ होने की जानकारी दी है। न्यूरोएक्स और रिलीफ थेराप्यूटिक्स ने मिलकर इस दवा को विकसित किया है। दवा बनाने वाली कंपनी न्यूरोएक्स के एक बयान के अनुसार स्वतंत्र अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि एविप्टाडिल मानव फेफड़ों की कोशिकाओं और मोनोसाइट्स में सार्स कोरोना वायरस की प्रतिकृति बनने से रोकता है।