देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 20,88,612 हो गए हैं। आज 61,537 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटों में 933 की मौत हुई है। देश में अभी कोरोना के 6,19,088 सक्रिय मामले हैं, जबकि 14,27,006 मरीज इस घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 42,518 हो गई है। यह लगातार 10वां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इन सभी राज्यों में मामलों की संख्या एक लाख से अधिक है।