दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे मामलों में हाल के कुछ दिनों में कमी देखी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी, कांग्रेस, एनजीओ सहित सभी को इसके लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 15 जुलाई तक लगभग 2.25 लाख केस होने का अनुमान था, लेकिन सामूहिक प्रयास से यहां फिलहाल संक्रमण के मामले पूर्व के अनुमानों के करीब आधा है। दिल्ली सरकार ने अगर अकेले ही कोरोना संक्रमण से लड़ने का फैसला किया होता तो इसमें कामयाबी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 18,600 लोगों का उपचार चल रहा है, केवल 4,000 बिस्तरों पर ही मरीज हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट नहीं होना है। हम तैयारियां जारी रखेंगे। सीएम केजरीवाल के मुताबिक, हम दिल्ली में रोजाना कोविड-19 के 20,000 से 23,000 नमूनों की जांच कर रहे हैं।