LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Updates: कोरोना के तेलंगाना में 1597 तो झारखंड में 316 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेज से बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां 9 लाख को पार कर गया है, वहीं इससे अब तक 24 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है। इस घातक संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है।

coronavirus in india
तस्वीर साभार:  AP, File Image
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां 9 लाख के पार हो गए हैं, वहीं इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 24 हजार से अधिक हो गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे नंबर पर है। संक्रमण के सबसे अधिक मामले जहां अमेरिका में हैं, वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील है। इस बीच देश में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है, जो राहत के संकेत हैं।

Jul 15, 2020  |  11:23 PM (IST)
तेलंगाना में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 39,342 हुई

तेलंगाना में बुधवार को कोरोना के 1597 नए मामले सामने आए हैं, 1159 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 39,342 हो गई है जिनमें 25,999 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 386 लोगों की मौत हुई है वहीं झारखंड में आज कोरोना के 316 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,562 हो गई है।

Jul 15, 2020  |  09:27 PM (IST)
राजधानी दिल्ली में कोरोना से 41 और लोगों की गई जान


दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,647 नये मरीज सामने आए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1.17 लाख हो गई।वहीं इस अवधि में 41 और लोगों की मौत के साथ महामारी में यहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,487 हो गई।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक यह लगातार पांचवा दिन है जब नये मामलों की संख्या 1,000 और 2000 के बीच रही है वहीं मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1390 नये मामले सामने आये जिससे इस वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 96,253 हो गयी, पिछले 48 घंटे में 62 और लोगों ने इस वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया । इसने कहा है कि मुंबई में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5,464 हो गयी है।
 

Jul 15, 2020  |  06:54 PM (IST)
मुंबई के धारावी में कोरोना के पॉजिटिव केसों की तादाद 2,415 पहुंची

धारावी में कोरोना के 23 नए केस सामने आए हैं। धारावी में कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई जिनमें 99 ऐक्टिव केस हैं वहीं बीते 24 घंटे के दौरान आईटीबीपी के 35 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आईटीबी में कोरोना के 348 ऐक्टिव केस हैं जबकि 356 जवान अबतक कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, वहीं कोरोना को देखते हुए मेघालय सरकार ने 24 से 31 जुलाई तक राज्य के सभी एंट्री पॉइंट्स को बंद करने की घोषणा की।

Jul 15, 2020  |  03:49 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना से अबतक 1012 संक्रमित लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बतााया कि मंगलवार को प्रदेश में 45,302 सैंपल्स का जांच की गई। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 12,77,241 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है वहीं पिछले 24 घंटों में 1685 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में  एक्टिव मामलों की कुल संख्या 14628 है। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 25743 हो गई है। अब तक 1012 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है।

Jul 15, 2020  |  03:14 PM (IST)
बिहार में संक्रमण के 1320 नए मामले

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए चिंता बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना संक्रमण के 1320 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 20,173 हो गया है। राज्‍य में अब तक 13,019 लोग इस बीमारी की चपेट में आने के बाद उबरे हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यहां 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की है।

Jul 15, 2020  |  02:46 PM (IST)
गोवा में 10 अगस्‍त तक 'जनता कर्फ्यू'

कभी संक्रमणमुक्‍त हो चुके गोवा में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद अब जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन फिर से लागू किया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि 10 अगस्‍त तक यहां रात 8 बजे से सुबह 6 बजे के बीच 'जनता कर्फ्यू' रहेगा। केवल मेडिकल सर्विसेज की ही अनुमति होगी। जनता कर्फ्यू जहां बुधवार (15 जुलाई) से शुरू हो रहा है, वहीं इस सप्‍ताह तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन होगा।

Jul 15, 2020  |  01:32 PM (IST)
केजरीवाल बोले- जारी रखेंगे तैयारी

दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे मामलों में हाल के कुछ दिनों में कमी देखी गई है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी, कांग्रेस, एनजीओ सहित सभी को इसके लिए धन्‍यवाद दिया है। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में 15 जुलाई तक लगभग 2.25 लाख केस होने का अनुमान था, लेकिन सामूहिक प्रयास से यहां फिलहाल संक्रमण के मामले पूर्व के अनुमानों के करीब आधा है। दिल्‍ली सरकार ने अगर अकेले ही कोरोना संक्रमण से लड़ने का फैसला किया होता तो इसमें कामयाबी नहीं मिलती। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 18,600 लोगों का उपचार चल रहा है, केवल 4,000 बिस्तरों पर ही मरीज हैं। उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट नहीं होना है। हम तैयारियां जारी रखेंगे। सीएम केजरीवाल के मुताबिक, हम दिल्ली में रोजाना कोविड-19 के 20,000 से 23,000 नमूनों की जांच कर रहे हैं।

Jul 15, 2020  |  12:02 PM (IST)
बिहार: राजभवन में 20 स्‍टाफ कोरोना पॉजिटिव

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी पिछले कुछ दिनों में देखी गई है। मुख्‍यमंत्री आवास, बीजेपी कार्यालय के बाद अब राजभवन में भी बड़ी संख्‍या में लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजभवन में करीब 20 स्‍टाफ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Jul 15, 2020  |  11:14 AM (IST)
राजस्‍थान में कोरोना के 235 नए केस

राजस्‍थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 235 नए मामले सामने आए हैं। राज्‍य में संक्रमण के कुल मामले अब 25,806 हो चुके हैं, जिसमें 6,080 एक्टिव केस हैं। राज्‍य में इस घातक संक्रमण से अब तक 527 लोगों की जान जा चुकी है।

Jul 15, 2020  |  10:04 AM (IST)
महाराष्‍ट्र में 23 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन की अवधि 23 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। राज्‍य में पिछले दिनों कुछ राहत के बाद एक बार फिर 18 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन के पहले चरण की घोषणा की गई थी, जिसे अब दूसरे चरण में बढ़ाकर 23 जुलाई तक करने का फैसला लिया गया है। महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.67 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि अब तक 10,695 लोगों की जान जा चुकी है।

Jul 15, 2020  |  09:38 AM (IST)
रिकवरी रेट 63 फीसदी से अधिक

देश में बीते कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में हालांकि तेजी आई है, पर यहां रिकवरी रेट में सुधार बताया जा रहा है। केंद्रीय स्‍वास्थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, रिकवरी रेट बढ़कर अब 63.20 हो गया है। संक्रमण के कुल मामलों में यहां 3,19,840 एक्टिव केस हैं, जबकि 5,92,032 लोग ठीक हो चुके हैं।

Jul 15, 2020  |  09:37 AM (IST)
24 घंटों में बढ़े 29 हजार से अधिक केस

देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 9,36,181 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 24,309 हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 29,429 नए मामले सामने आएप, जबकि 582 लोगों की इस घातक बीमारी से जान गई।

Jul 15, 2020  |  09:34 AM (IST)
1 दिन में 3 लाख से अधिक जांच

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जांच में भी तेजी आई है। यहां अब तक 1 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जबकि बीते 24 घंटों में तीन लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है। भारतीय चिकित्‍सा एवं अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में अब तक कुल 1,24,12,664 नमूनों की जांच की गई है, जबकि 3,20,161 नमूनों की जांच मंगलवार को गई।