LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 710 नए मामले आए सामने, 17 की मौत

Coronavirus in India: कोरोना वैक्सीन को लेकर भी देश विदेश से अच्छी खबर आ रही है। भारत में आज से जहां ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है वहीं ब्रिटेन में प्रारंभिक परिणामों से पता चला कि ऑक्सफोर्ड / एस्ट्राजेनेका कोविड -19 वैक्सीन के आरंभिक परिणाम सफल रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से अच्छी खबर आ रही है जहां बीते 24 घंटे के दौरान हजार से कम मामले सामने आए हैं

देश
लव रघुवंशी
Updated Jul 20, 2020 | 10:04 PM IST
coronavirus live updates
तस्वीर साभार:  AP
कोरोना वायरस लाइव अपटेड्स

कोरोना वैक्सीन के मामले में देश ही नहीं विदेश से भी अच्छी खबर आ रही है।  प्रारंभिक परिणामों से पता चला कि ऑक्सफोर्ड / एस्ट्राजेनेका कोविड -19 वैक्सीन के आरंभिक परिणाम सफल रहे हैं। वहीं दिल्ली के एम्स में आज से कोवैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोज रिकॉर्ड नए मामले सामन आ रहे हैं लेकिन बीते 24 घंटे में दिल्ली से अच्छी खबर आ रही है जहां महज 954 मामले सामने आए हैं। एक समय ये आंकड़ा 4 हजार तक चले गया था। वहीं देश की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान एक बार फिर रिकॉर्ड 40 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 40425 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 681 मौतें हुई हैं। 

Jul 20, 2020  |  10:04 PM (IST)
फगवाड़ा में कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर होटल मालिक, 30 अन्य पर मामला दर्ज

कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन पर सोमवार को यहां एक होटल मालिक, प्रबंधक और 30 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ ने कहा कि यहां होटल में 18 जुलाई को एक पार्टी का आयोजन किया गया था जो निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर आयोजित की गई थी।

Jul 20, 2020  |  09:07 PM (IST)
मप्र में एक दिन में कोरोना वायरस के 710 नए मामले,

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 23,310 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 738 हो गयी है। राज्य के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में तीन, मुरैना में दो और जबलपुर, सागर, ग्वालियर, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा, सीहोर और आगर-मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

Jul 20, 2020  |  07:35 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी सफलता

 कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में वर्ष की सबसे बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। प्रारंभिक परिणामों से पता चला कि ऑक्सफोर्ड / एस्ट्राजेनेका कोविड -19 वैक्सीन के आरंभिक परिणाम सफल रहे हैं और जिन पर इसका परीक्षण किया गया था वो सुरक्षित हैं और प्रतिरक्षा क्षमता बेहतर हुई है। प्रारंभिक परीक्षणों से के डेटा को आज यानि सोमवार 20 जुलाई को मेडिकल जर्नल द लांसेट में प्रकाशित किया गया है।  हालांकि लेखकों ने कहा कि आगे के वयस्क नागरिक पर भी इस वैक्सीन का प्रयोग किया जाना चाहिए। वर्तमान परिणाम प्रयोगशाला में मापी गई प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

Jul 20, 2020  |  07:10 PM (IST)
कोरोना को लेकर योगी का आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को निर्देश दिया कि जिन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण है, वहां निगरानी टीमें पुन: एक बार जाकर ऐसे लोगों की पहचान करेंगी, जिनमें लक्षण हैं। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को निर्देश दिया कि जिन इलाकों में संक्रमण है, निगरानी टीमें वहां घर-घर जाकर एक बार पुन: ऐसे लोगों की पहचान करेंगी, जिनमें लक्षण हैं ।

Jul 20, 2020  |  06:32 PM (IST)
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री बोले- इसलिए बढ़ रहे हैं केस


राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा बोले- पहले हम 15हजार टेस्ट प्रतिदिन कर रहे थे, अब हमने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है, जिसके कारण पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है, राष्ट्रीय औसत को देखें तो हमारा पॉजिटिविटी का प्रतिशत अभी भी बहुत कम है,हमारी रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बहुत ज्यादा है।
 

Jul 20, 2020  |  05:52 PM (IST)
उप्र में कोरोना वायरस के 1924 नये मामले सामने आये

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1924 नये मामले सामने आये जबकि 46 और लोगों की मौत के साथ ही सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1192 हो गयी। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1924 नये मामले सामने आये जबकि अभी 19,137 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि कुल 30,831 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 46 और लोगों की मौतों के साथ इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 1192 हो गयी है।

Jul 20, 2020  |  05:41 PM (IST)
दिल्ली में लगातार घट रहे हैं मामले

दिल्ली में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में विजय मिलने के संकेत दिख रह रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 'पिछले 24 घंटे में 954 नए मामले सामने आए। 27 मई के बाद पहली बार 24 घंटे में 1000 से कम मामले सामने आए हैं। अब तक कुल मामलों की संख्या 1,23,747 है। पिछले 24 घंटों में 1784 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,04,918 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3663 हो गया। पिछले 24 घंटे में कुल 11,470 टेस्ट किए गए जिसमें  4177 RT-PCR टेस्ट और 7293 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। रिकवरी रेट 84.78% है।'

Jul 20, 2020  |  04:58 PM (IST)
केरल एक समय में 50 हजार मरीजों का इलाज करने की व्यवस्था करने में जुटा


केरल एक वक्त में कोरोना वायरस के करीब 50 हजार मरीजों का इलाज करने की व्यवस्था कर रहा है। राज्य कोविड-19 की तीसरी लहर से जूझ रहा है और संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद पिछले दो महीनों में सात हजार के पार चली गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि अगले महीने मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार जो उपाय कर रही है, उससे ऐसी स्थिति से निपट सकती है।

Jul 20, 2020  |  04:55 PM (IST)
रणदीप गुलेरिया ने कही ये बात

कोरोना वायरस की वैक्सीन के ट्रायल को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, 'वैक्सीन के तीन फॉर्मुलेशन ट्राई किए जाएंगे। पहले फेज़ में हम देखेंगे कि ये कितना सेफ है और इसका कितना डोज़ दिया जाना चाहिए।तीसरे फेज़ में इसका प्रयोग ज्यादा आबादी पर किया जाएगा। फेज़ 1 वैक्सीन ट्राएल 18-55 साल के हेल्दी लोग जिन्हें कोई को-मोरबिडिटी नहीं है उन पर किया जाएगा। ट्राएल के लिए कुल सैंपल 1125 लिया गया है जिसमें से 375 हेल्दी लोगों पर पहले फेज़ में और 12-65 साल के 750 लोगों पर दूसरे फेज़ में ट्राएल किया जाएगा।'

Jul 20, 2020  |  03:34 PM (IST)
कम्यूनिटी स्प्रेड है: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, यह समुदाय में फैला हुआ है, अब यह कहना बहुत तकनीकी है कि यह स्थानीय है या कम्यूनिटी स्प्रेड है। कई कोविड 19 रोगिया का स्रोत परीक्षण के बाद अज्ञात बना हुआ है।  सामुदायिक प्रसार पर निर्णय लेने का काम केंद्र पर छोड़ते हैं।'

Jul 20, 2020  |  03:33 PM (IST)
UP में होम आइसोलेशन की अनुमति

राज्य सरकार निर्धारित प्रोटोकॉल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी क्योंकि बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ 

Jul 20, 2020  |  03:31 PM (IST)
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने सोमवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए खुद को पृथक करने की जानकारी दी।

Jul 20, 2020  |  03:31 PM (IST)
काम पर लौटे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

कोविड-19 से स्वस्थ हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सोमवार से अपने कामकाज पर लौट आए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी। केजरीवाल ने शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन स्वस्थ हो गए हैं। वह आज से काम पर लौटेंगे। वह अस्पतालों का दौरा करने और स्वास्थ्य कर्मियों एवं मरीजों से मुलाकात को लेकर हमेशा क्षेत्र में रहते हैं।'

Jul 20, 2020  |  12:12 PM (IST)
मायावती ने UP में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई

मायावती ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो पर चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को कहा कि राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। मायावती ने एक ट्वीट कर कहा, 'आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य, गरीब व पिछड़े यूपी में कोरोना की महामारी जिस प्रकार से विकराल रूप धारण कर रही है वह गंभीर चिन्ता की बात है। राज्य व केन्द्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सचेत होने की जरूरत है। यह जुगाड़ से नहीं बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है।'

Jul 20, 2020  |  11:43 AM (IST)
राजस्थान में कोरोना के 401 नए केस

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक 401 COVID 19 पॉजिटिव मामले, 4 मौतें, 136 रिकवर और 136 डिस्चार्ज मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 29,835 हुई जिसमें 563 मौतें, 21,866 रिकवर और 21,094 डिस्चार्ज मामले शामिल: राज्य स्वास्थ्य विभाग
 

Jul 20, 2020  |  10:16 AM (IST)
कई जगह लगा लॉकडाउन

लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में आज से लॉकडाउन जारी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में (गाजीपुर, इंदिरानगर,आशियाना और सरोजिनी नगर) 24 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है इस दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी। तस्वीरें गाजीपुर थाना क्षेत्र से।

Jul 20, 2020  |  10:16 AM (IST)
1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा टेस्ट

19 जुलाई तक कोविड 19 के लिए 1,40,47,908 सैंपलों का टेस्ट किया गया। जिसमें से 2,56,039 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
 

Jul 20, 2020  |  10:15 AM (IST)
40 हजार से ज्यादा नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID 19 के सर्वाधिक 40,425 नए मामले और 681 मौतें रिपोर्ट की गई हैं, कुल मामलों की संख्या 11,18,043 हो गई है जिसमें 3,90,459 सक्रिय मामले, 7,00,087 ठीक / डिस्चार्ज /माइग्रेट और 27,497 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय