LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update: सियासी ड्रामे के बीच राजस्थान में सामने आए कोरोना के 934 नए मामले

कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इस बीच दिल्ली के कुछ इलाकों औऱ मुंबई के धारावी में कम्युनिटी संक्रमण फैलने की पुष्टि डॉ. अरविंद कुमार ने की है। महाराष्‍ट्र में जहां आंकड़ा तीन लाख को पार कर चुका है, वहीं देश में यह संख्‍या पौने 11 लाख के करीब जा पहुंची है। सं

coronavirus in india
तस्वीर साभार:  ANI
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां एक बार फिर रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 हजार से अधिक रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा पौने 11 लाख के करीब जा पहुंचा है, जबकि मृतकों की संख्‍या 27 हजार के करीब जा पहुंची है। बढ़ते मामलों के बीच भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधन संघ (IMA) ने पहली बार इस घातक बीमारी के सामुदायिक प्रसार की बात स्‍वीकार की है। महामारी की विकराल होती समस्‍या के बीच मध्‍य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्‍तर प्रदेश, उड़ीसा जैसे राज्‍यों में स्थिति और बिगड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है, वहीं विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि अगर ग्रामीण क्षेत्रों में कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन की शुरुआत हो जाती है तो वहां इस पर काबू पाना मुश्किल होगा। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े ताजा अपडेट्स :

Jul 19, 2020  |  11:37 PM (IST)
झारखंड में 153 नए केस


झारखंड में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। राज्य के स्वाथ्य विभाग के मुताबिक, 'आज झारखंड में 153 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 5552 हो गई है। आज हुई 1 की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है।'

Jul 19, 2020  |  10:13 PM (IST)
तेलंगाना में भी लगातार बढ़ रहे हैं मामले


तेलंगाना में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार के मुताबिक, 'तेलंगाना में आज कोरोना वायरस के 1296 नए मामले सामने आए हैं और 6 मौतें दर्ज की गई। राज्य में कोरोना के अभी तक 12,224 सक्रिय मामले हैं जबकि 415 मौतों हो चुकी हैं। 32,438 रिकवर मामलों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45,076 हो गई।'

Jul 19, 2020  |  09:35 PM (IST)
राजस्थान में 934 नए कोरोना केस
राजस्थान में एक तरफ जहां विधायक फाइव स्टार होटल में फिल्में देख रहे हैं वहीं कोरोना की वजह से जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,' राजस्थान में आज रात 8:30 बजे तक 934 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 29434 हो गई है, जिसमें 7145 सक्रिय मामले शामिल हैं। 6 मौतों के बाद आज मरने वालों की संख्या बढ़कर 559 हो गई।'
Jul 19, 2020  |  09:31 PM (IST)
तमिलनाडु में एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,979 नए मामले सामने आए

तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के एक ही दिन में सबसे अधिक 4,979 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1.70 लाख के पार चला गया जबकि 78 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,481 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक 52,993 कोविड नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक कुल 19,32,492 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Jul 19, 2020  |  08:37 PM (IST)
केरल में एक ही दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 821 नए मामले सामने आए

केरल में रविवार को 13 स्वास्थ्यकर्मियों समेत कोरोना वायरस संक्रमण के 821 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,000 के आंकड़े को पार कर गई। यह राज्य में अब तक एक ही दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। नए मामलों में से कम से कम 629 लोग संपर्क में आने के कारण संक्रमण की चपेट में आए।

Jul 19, 2020  |  07:21 PM (IST)
कोरोना का नकली इंजेक्शन

गुजरात में कोविड-19 के उपचार के लिए ‘टॉसिलीजुमाब’ इंजेक्शन के अंधाधुंध प्रयोग के कारण इसकी मांग बढ़ गई है जिसका फायदा नकली दवा बनाने वाले उठा रहे हैं। हाल ही में सूरत और अहमदाबाद में पड़े छापों में नकली ‘टॉसिलीजुमाब’ इंजेक्शन बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। एफडीसीए के आयुक्त हेमंत कोशिया ने बताया कि कथित रूप से गिरोह का सरगना सोहेल इस्माइल ताई सूरत में जेनिक फार्मा नामक फर्जी कंपनी चलाता था और अपने आवास पर नकली इंजेक्शन बनाता था।

Jul 19, 2020  |  06:47 PM (IST)
यूपी में बढ़ा टेस्टिग रेट

शनिवार को उत्तर प्रदेश में कुल 44,130 नमूनों की कोविड जांच की गयी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रति लाख 14 टेस्ट का मानक तय किया है जो कि उत्तर प्रदेश के लिए लगभग 32,000 प्रतिदिन होता है। इस तरह हम इस मानक से कहीं ज्यादा टेस्ट रोजाना कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक 14,70,426 नमूनों की जांच की जा चुकी है।'

Jul 19, 2020  |  05:31 PM (IST)
धारावी, और दिल्ली के कुछ इलाकों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन
सर गंगाराम अस्पताल के सेंटर फॉर चेस्ट सर्जरी, के चेयरमैन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया, 'कुछ समय पहले से कम्युनिटी ट्रांसमिशन जारी है। यह स्थानीय स्तर पर था, जैसे मुंबई का धारावी, दिल्ली के कई इलाके। मैं इंडियन मेडिकल असोसिएशन की बात से सहमत हूं कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन है'
Jul 19, 2020  |  04:03 PM (IST)
यूपी में लगातार बढ़ रहे हैं मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के धान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया, 'पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 2,250 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामले अब 18,256 हैं। बीमारी से उबरने के बाद कुल 19,845 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। अभी तक कोरोना से मरने वालों की सखंया 1,146  हो गई है।'

Jul 19, 2020  |  03:29 PM (IST)
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने शुरू किया प्लाज्मा डोनेशन कैंपेन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर 'प्लाज्मा डोनेशन कैंपेन' शुरू किया। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली पुलिस के 2,532 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जिनमें से कुछ की जान चली गई। जो पुलिसकर्मी इस घातक बीमारी से उबरे हैं, उन्‍होंने यहां अपना प्‍लाज्‍मा दान किया है। मैं इन कोरोना वारियर्स का शुक्रिया अदा करता हूं। अब ये 'प्लाज्मा वारियर्स' बन गए हैं। कोरोना संक्रमण से उबर चुका व्‍यक्ति महीने में दो बार दो बार प्लाज्मा दान कर सकता है।' वहीं, दिल्‍ली पुलिस के आयुक्‍त एसएन श्रीवास्‍तव ने कहा कि संक्रमण का शिकार हुए पुलिसकर्मियों में से लगभग 84 पुलिसकर्मी उबर चुके हैं। हमने एम्स के साथ समझौता किया है, ताकि हम जरूरतमंदों को प्लाज्मा उपलब्ध करा सकें और इसकी कमी की वजह से कोई समस्या उत्पन्न न हो। यह दूसरों को भी अपना प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

Jul 19, 2020  |  03:21 PM (IST)
प्‍लाज्‍मा थेरेपी ओडिशा में भी कारगर

प्‍लाज्‍मा थेरेपी ओडिशा में भी कारगर साबित हुई है। सरकार की ओर से कहा गया है कि इससे यहां मरीजों को बड़ी राहत मिली है। जिन छह मरीजों की हालत गंभीर थी, उनमें से चार की हालत में सुधार बताया जा रहा है। उन्‍हें अब ऑक्‍सीजन की जरूरत नहीं रह गई है और जल्‍द ही जल्द ही अस्‍पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

Jul 19, 2020  |  03:04 PM (IST)
होटलों में आइसोलेशन मुहैया कराने के निर्देश

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों पत्र लिखकर ऐसे बिना लक्षण वाले मरीजों के साथ-साथ डॉक्‍टर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए होटलों में भुगतान के आधार पर प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं, जिनके पास घर में आइसोलेशन की सुविधा नहीं है। पटना में जहां भोजन सहित होटल का कमरा चार हजार रुपये में उपलब्‍ध होगा, वहीं जिला आवास मंडल मुख्‍यालय में यह 3,000 रुपये का होगा, जबकि अन्य जिलों में 2,500 रुपये लिए जाएंगे।

Jul 19, 2020  |  02:16 PM (IST)
बिहार पहुंची केंद्रीय टीम

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तीन सदस्‍यीय टीम यहां पहुंची है, जिसमें स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल भी शामिल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की टीम रविवार को पटना पहुंची। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 25,136 हो गए हैं, जबकि 208 लोगों की यहां जान गई है। राज्‍य संक्रमण के 9,392 एक्टिव केस हैं, जबकि 15,536 ठीक हो चुके हैं।

Jul 19, 2020  |  12:46 PM (IST)
ओडिशा में 736 केस

ओडिशा में कोविड-19 से पांच और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या 91 हुई। वहीं 736 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 17,437 हो गए हैं। यहां 11,937  लोग अब तक इस घातक बीमारी से उबर चुके हैं।

Jul 19, 2020  |  11:44 AM (IST)
फर्जी कोविड सर्टिफ‍िकेट बना उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ने का कारण!

उत्‍तराखंड में कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के बीच कई पर्यटकों द्वारा यहां फर्जी कोविड-फ्री सर्टिफिकेट लेकर पहुंचने की बात सामने आ रही है। मुख्‍यमंत्री तिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को कहा, 'हमारी जानकारी में यह आया है कि कुछ पर्यटक फर्जी कोविड-फ्री सर्टिफिकेट लेकर राज्‍य में दाखिल हुए। अधिकारियों को इसके निर्देश दिए गए हैं वे पर्यटकों के सर्टिफिकेट की उचित जांच सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस क्रम में पर्यटकों को किसी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े।' यहां उल्‍लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में बड़ी संख्‍या में मैदानी इलाकों से लोग पहाड़ों का रुख करते हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है, फिर भी कुछ पर्यटक अपने निजी वाहनों से पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। अन्‍य राज्‍यों से आने वाले पर्यटकों की वजह से यहां संक्रमण न फैले, इसके लिए ही पर्यटकों से अपने साथ कोविड-फ्री सर्टिफिकेट लाने को कहा गया।

Jul 19, 2020  |  11:12 AM (IST)
बीते 10 दिनों में इंदौर में बढ़े कोरोना केस

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 129 नए मामले मिलने के बाद इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 6,035 पर पहुंच गई है। पिछले 10 दिन से जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार फिर तेजी से बढ़ रही है। बीते 10 दिनों के दौरान यहां करीब 1000 नए केस सामने आए हैं। जिले में कुल 292 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं, जबकि 4,238 लोग इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
 

Jul 19, 2020  |  09:46 AM (IST)
24 घंटों में 38 हजार से अधिक केस

देश में कोरोना वायरस महामारी की समस्‍या विकराल होती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 38 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 500 से अधिक लोगों की जान गई है। इसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा 10.77 लाख से अधिक जा पहुंचा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान यहां 38,902 केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना संक्रमण से 543लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 10 लाख 77 हजार 618 हो गए हैं, जिनमें से 3 लाख 73 हजार 379 एक्टिव केस हैं, जबकि 6 लाख 77 हजार 423 लोग इस घातक संक्रमण से उबर चुके हैं। इस घातक संक्रमण से यहां 26,816 लोगों की अब तक जान गई है।

Jul 19, 2020  |  09:36 AM (IST)
रोजाना तीन लाख से अधिक नमूनों की जांच

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी के बीच बीते कुछ दिनों से देश में इसकी जांच में भी तेजी आई है। अब यहां रोजाना 3 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। भारतीय चिकित्‍सा एवं अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, शनिवार को यहां 3,58,127 नमूनों की जांच की गई, जबकि 18 जुलाई तक यहां 1,37,91,869 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Jul 19, 2020  |  09:36 AM (IST)
लॉकडाउन से सड़कों पर सन्‍नाटा

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्‍यों में शनिवार-रविवार के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, कर्नाटक, गोवा में भी सप्‍ताह के दो दिनों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन के कारण इन राज्‍यों में रविवार को सड़कों पर सन्‍नाटा देखा गया। इस दौरान हालांकि आवयक चीजों की आपूर्ति को पाबंदियों से बाहर रखा गया है।

Jul 19, 2020  |  09:36 AM (IST)
कोवाक्सिन के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी

एम्स की आचार समिति ने कोविड-19 के स्वदेश विकसित टीके कोवाक्सिन के मानव पर परीक्षण की अनुमति दे दी है। अब इसके लिए एम्स परीक्षण में स्वेच्छा से शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों का सोमवार से पंजीयन शुरू करेगा। कोवाक्सिन के मानव पर पहले और दूसरे चरण के परीक्षण के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दिल्ली स्थित एम्स समेत 12 संस्थानों का चयन किया है। पहले चरण में टीके का 375 लोगों पर परीक्षण किया जाएगा, जिनमें से अधिकतम 100 लोग एम्स से हो सकते हैं।