कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां एक बार फिर रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 हजार से अधिक रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा पौने 11 लाख के करीब जा पहुंचा है, जबकि मृतकों की संख्या 27 हजार के करीब जा पहुंची है। बढ़ते मामलों के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधन संघ (IMA) ने पहली बार इस घातक बीमारी के सामुदायिक प्रसार की बात स्वीकार की है। महामारी की विकराल होती समस्या के बीच मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा जैसे राज्यों में स्थिति और बिगड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है, वहीं विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि अगर ग्रामीण क्षेत्रों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की शुरुआत हो जाती है तो वहां इस पर काबू पाना मुश्किल होगा। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े ताजा अपडेट्स :