देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 14 लाख के करीब पहुंच चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 32 हजार के पार हो गई है। बीते कुछ दिनों से यहां संक्रमण के रोजाना 48-49 हजार मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से एक लाख का आंकड़ा पार करने में महज तीन दिनों का वक्त लग रहा है। रविवार को यहां एक बार फिर संक्रमण के 48 हजार से अधिक मामले सामने आए। वहीं, जांच की रफ्तार में भी तेजी आई है और रोजाना अब चार लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स :