LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update: भारत में कोरोना का और बढ़ा कहर, कुल मामले 15 लाख के पार

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति सुधरती हुई दिख रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सोमवार को राजधानी में कोविड-19 के 613 केस मिले। यह संख्या पिछले दो महीने में सबसे कम है। कोरोना के नए आंकड़ों के साथ दिल्ली में संक्रमण की संख्या 131, 219 पहुंच गई है। जबकि देश में इस महामारी का आंकड़ा बढ़कर 14, 35,453 हो गया है। सोमवार को रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए।

देश
आलोक राव
Updated Jul 28, 2020 | 11:33 PM IST
coronavirus live updates
तस्वीर साभार:  PTI
कोरोना वायरस लाइव अपटेड्स

दुनिया भर में कोविड-19 के टीके का परीक्षण चल रहा है और उम्मीद है कि इनमें से कोई टीका टेस्ट में सफल हो जाएगा। भारत के भुवनेश्वर में स्वदेश निर्मित कोवाक्सिन टीके का मानव परीक्षण किया जा रहा है। टीके के रूप में लॉन्च होने से पहले ही वैक्सीन को आरक्षित किए जाने लगा है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अडार पूनावाला का कहना है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एवं एस्ट्राजेनेका की ओऱ से विकसित कोरोना वायरस के डोज 'जरूरत से ज्यादा' मात्रा में तैयार किए गए हैं। इस टीके को पारसी समुदाय के लिए आरक्षित भी किया गया है।   

Jul 28, 2020  |  11:15 PM (IST)
देश में अब तक कोरोना के 15,16,738 मामले रिपोर्ट


भारत में कोरोना के कुल मामले 15 लाख के पार हो गए हैं, देश में अब तक कोरोना के 15,16,738 मामले रिपोर्ट हुए हैं, अभी 5,11,119 एक्टिव केस हैं वहीं 9,71,330 लोग ठीक हुए और अब तक 33,866 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर अब 64.24 प्रतिशत है।

Jul 28, 2020  |  08:49 PM (IST)
यूपी में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 1497 हुआ


उत्तर प्रदेश राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 3490 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहीं एक्टिव केस और डिस्चार्च वाले रोगियों की संख्या क्रमशः 27,934 और 44,520 है राज्य में कोरोना के चलते कुल मौतों का आंकड़ा 1497 हो गया है।

Jul 28, 2020  |  06:53 PM (IST)
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना से आज 28 मौतें हुईं

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को 1,056 कोरोना मामले और 1,135 रिकवर/ डिस्चार्ज किए गए वहीं दिल्ली में आज 28 मौतें हुईं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 1,32,275 हो गई है, जिनमें 1,17,507 रिकवर /डिस्चार्ज, 10,887 एक्टिव केस, और 3,881 मौतें शामिल हैं। 

Jul 28, 2020  |  05:56 PM (IST)
बकरा ईद के मौके पर 1 अगस्त को पश्चिम बंगाल में कोई लॉकडाउन नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की, उन्होंने कहा कि बकरा ईद के अवसर पर 1 अगस्त को राज्य में कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा। ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में 2, 5, 8 वीं, 9 वीं, 16 वीं, 17 वीं, 23 वीं, 24 वीं और 31 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा।
 

Jul 28, 2020  |  04:19 PM (IST)
देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर अब 64.24 प्रतिशत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,703 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 14,83,156 हो गए। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,52,743 हो गई है और जिससे देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर अब 64.24 प्रतिशत है।
 

Jul 28, 2020  |  04:00 PM (IST)
त्रिपुरा : कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 4,067 पहुंचा

त्रिपुरा में मंगलवार को कोविड-19 के 147 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 4,067 पर पहुंच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले में संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए वहीं सिपाहीजाला में 41, गोमती में 22, खोवाई में 12, उत्तरी त्रिपुरा में 18,धलाई में नौ,दक्षिणी त्रिपुरा में तीन और उनाकोटी में दो मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि राज्य में 4,067 संक्रमित मरीजों में से 2,467 लोग ठीक हो चुके हैं और 18 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में फिलहाल 1,565 मरीज उपाचाराधीन हैं और अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

Jul 28, 2020  |  03:06 PM (IST)
कोविड-19:  मास्क लगाने के लिए अमेरिकी राजदूत ने मुड़वाईं मूंछें

सियोल : दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत ने यह कहते हुए अपनी मूंछें मुड़वा ली हैं कि भीषण गर्मी में कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाने के साथ मूंछें रखने में परेशानी हो रही थी। हैरी हैरिस की मूंछें मीडिया और ऑनलाइन टिप्पणी करने वालों के बीच चर्चा का विषय रही हैं। अमेरिकी राजदूत की मूंछों की तुलना क्रूर जापानी औपनिवेशिक शासकों से की गई थी जिन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप पर 1910 से 1945 तक शासन किया था। हैरिस नौसेना से सेवानिवृत्त एडमिरल हैं और उन्हें जुलाई 2018 में राजदूत बनाया गया था।

Jul 28, 2020  |  03:05 PM (IST)
कोविड-19: मां से बच्चे को संक्रमण होने का पहला केस सामने आया

महाराष्ट्र के पुणे स्थित ससून अस्पताल में गर्भनाल के माध्यम से मां से बच्चे में कोरोना वायरस संक्रमण पहुंचने का देश में पहला मामला सामने आया है।
डॉक्टरों ने इसे ‘ऊर्ध्वाधर हस्तांतरण’ (वर्टिकल ट्रांसमिशन) करार दिया है। संक्रमित मां के गर्भाशय में बच्चा होने पर ऊर्ध्वाधर हस्तांतरण होता है और गर्भनाल के जरिए वायरस बच्चे तक पहुंच जाता है। ससून अस्पताल की बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ आरती कीनीकर ने मंगलवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति संक्रमण का शिकार होता है तो वह मुख्य रूप से किसी ऐसी वस्तु के संपर्क में आता है जिससे संक्रमण हो सकता है।

Jul 28, 2020  |  11:10 AM (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 1215 नए केस मिले
ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का कहना है कि राज्य में कोविड-19 के 1215 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 28,107 हो गई है। इनमें 17,373 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 10,545 एक्टिव केस हैं।
Jul 28, 2020  |  09:45 AM (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में 47,704 केस मिले, 654 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 47,704 केस सामने आए हैं जबकि 654 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना पॉजिटिव 14,83,157 केस हैं। इनमें 4,96,988 एक्टिव केस जबिक 9,52,744 लोगों को उपचार के बाद या तो ठीक कर दिया गया है या उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Jul 28, 2020  |  09:41 AM (IST)
पिछले दो दिनों में रोजाना पांच लाख से ज्यादा हुए कोविड टेस्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि लगातार दो दिनों में देश में पांच लाख से ज्यादा कोविड-19 के टेस्ट किए गए हैं। 26 जुलाई को देश में 5,15,000 सैंपल के टेस्ट और 27 जुलाई को कुल 5,28,000 सैंपल के टेस्ट हुए।
Jul 28, 2020  |  09:41 AM (IST)
कोविड-19 की रैपिड जांच किट विकसित करने इजरायली टीम भारत पहुंची

भारत के साथ मिलकर कोरोना वायरस की जांच के लिए रैपिड जांच किट विकसित कर रही इजरायली अनुसंधानकर्ताओं की एक उच्च स्तरीय टीम सोमवार को यहां पहुंच गई। यह टीम कोरोना वायरस संक्रमण का तेजी से पता लगाने के लिए विकसित की गई उन्नत प्रौद्योगिकी की कारगरता निर्धारित करने को लेकर अंतिम चरण का अनुसंधान करेगी। इजरायल के रक्षा एवं विदेश मंत्रालयों ने एक बयान में कहा गया है कि इजरायल और भारत के बीच इस अनूठे सहयोग के तहत इजरायली प्रतिनिधिमंडल 10 दिन में हजारों नमूने एकत्र करेगा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आधार पर कंप्यूटर प्रणाली का इस्तेमाल कर नमूनों का विश्लेषण करेगा। बयान में बताया गया है कि प्रतिनिधिमंडल भारत में अंतिम चरण का अनुसंधान करेगा।

Jul 28, 2020  |  09:40 AM (IST)
पंजाब : कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 557 नए केस 

पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 557 मामले सामने आए और 12 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 318 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, लुधियाना में पांच, पटियाला में दो, अमृतसर, जालंधर, मोगा, गुरदासपुर और तरन तारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। नए मामलों में 176 लुधियाना से, जालंघर से 54 गुरदासपुर से 53 और अमृतसर से 46 मामले आए हैं। अन्य जिलों से भी लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।