भारत में भी रोजाना बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए केस सामने आ रहे हैं। भारत में मरीजों की संख्या 15 लाख को पार कर गई है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में संक्रमण की संख्या में तेजी आई है। हालांकि, मुंबई में संक्रमण की संख्या में कमी देखी गई है जो कि राहत वाली बात है। दिल्ली की हालत भी पहले से बेहतर हुई है। हाल के दिनों में भारत में केस बढ़ने के साथ-साथ कुछ सकारात्मक चीजें भी देखने को मिली हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक कोरोना का टीका विकसित नहीं हो जाता तब तक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरतापूर्वक पालन करना चाहिए।