देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच अनलॉक-3 का ऐलान कर दिया गया है, जो 1 अगस्त से लागू होगा। इस दौरान कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य हिस्सों में नाइट कर्फ्यू सहित कई अन्य पाबंदियों में भी छूट देने का फैसला लिया गया है, लेकिन कई प्रतिबंध जारी रहेंगे। देश में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और यह आंकड़ा अब 15.84 लाख से भी अधिक हो गया है, जबकि इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की तादाद भी बढ़कर 35 हजार से अधिक हो गई है। इन सबके बीच सकात्मक बात यह है कि यहां कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा अब 10 लाख को पार कर चुका है। जांच में भी तेजी आई है और अब रोजाना 4 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स :