भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 7,42,417 हो गए हैं। इसमें से 4,56,830 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं, जबकि 2,64,944 सक्रिय मामले हैं। इस घातक महामारी से अभी तक देश में 20642 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को कोविड-19 के 22,752 नए केस सामने आए और 482 मरीजों की मौत हुई। देश में सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली की है। हालांकि दिल्ली में पिछले दिनों संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली है।