इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्य के अस्पतालों में आईसीयू की निगरानी करने वाले डॉक्टरों को मार्गदर्शन और उपयुक्त जानकारी देने के लिए उसने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की है।
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्य के अस्पतालों में आईसीयू की निगरानी करने वाले डॉक्टरों को मार्गदर्शन और उपयुक्त जानकारी देने के लिए उसने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संकट के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पूरे राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है, उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक फिर से लॉकडाउन लागू किया जाएगा इस लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं की इजाजत जारी रहेगी, ट्रेनें चलेंगी लेकिन बस सेवाओं को बंद रखा जाएगा वहीं माल की ढुलाई और हवाई उड़ानें भी इस लॉकडाउन से अप्रभावित रहेंगी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार पार कर चुका है और अब तक 845 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 6875 नए मामले सामने आए और 219 की मौत हुई। राज्य में कुल केस 2,30,599 हुए। अब तक 9667 लोगों की मौत। राज्य में अभी 93,652 ऐक्टिव केस हैं, वहीं बीएमसी ने बताया कि मुंबई के धारावी में कोोरना के 9 नए मामले सामने आए हैं। इलाके में कुल केस 2347 हुए, अब तक 86 की मौत हैं, वहीं तमिलनाडु की बात करें तो राज्य में कोरोना के 4231 नए केस सामने आए हैं और 65 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 1,26,581 हुए। अब तक 1765 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में 4,76,378 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,69,789 ऐक्टिव केस हैं। हमने ऐसा प्रबंधन किया है कि हमारा हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जरूरत से ज्यादा दबाव नहीं है, भारत में 10 लाख की आबादी पर 538 केस हैं, यह ज्यादातर देशों की तुलना में काफी कम हैं,हम जनसंख्या के आधार पर दुनिया के दूसरे बड़े देश हैं। फिर भी हमने कोरोना को लेकर संतोषप्रद काम किया है।
गृह मंत्रालय की जॉइंट सेक्रटरी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में 8 जुलाई तक 6,79,831 टेस्ट किए जा चुके हैं। इसका मतलब है कि 10 लाख की आबादी पर 35,780 टेस्ट किया जा रहा है। हर दिन लगभग 20,000 टेस्ट किए जा रहे हैं, वहीं ICMR की निवेदिता गुप्ता ने बताया कि लैब्स की संख्या बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं। इस समय देश में 1132 लैब ऑपरेशन हैं। कई लैब पाइपलाइन में हैं उन्होंने कहा कि हमलोग हर दिन औसतन 2.6 लाख टेस्टिंग कर रहे हैं। ऐंटीजन टेस्ट के इस्तेमाल के जरिए हम टेस्टिंग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
कोविड-19 संकट की वजह से भारत में फंसे 82 पाकिस्तानी नागरिक गुरुवार को अटारी वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान पहुंच गए। प्रोटोकॉल अधिकारी अरुणपाल सिंह ने बताया कि पिछले तीन से चार महीनों से यहां फंसे 82 लोग आज पाकिस्तान पहुंच गए।
दिल्ली सरकार अपनी संशोधित ''कोविड प्रतिक्रिया योजना'' के तहत अब दिहाड़ी मजदूरों, घरेलू सहायकों, ऑटो चालकों और सब्जी विक्रेताओं का ब्योरा रखने के साथ ही उनकी जांच शुरू करेगी। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय ने एक आदेश में कहा कि यह निषिद्ध क्षेत्रों, बफर जोन और अन्य इलाकों में घर-घर सर्वे करके अत्यधिक जोखिम की श्रेणी में आने वाले लोगों (60 वर्ष से अधिक और अन्य बीमारियों से ग्रसित) की सूची बनाने के साथ ही इनकी स्क्रीनिंग शुरू करेगी।
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 15 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 507 हो गई है। चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार चंडीगढ़ में संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए। संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 507 हो गई है। इसमें बताया गया कि संक्रमण के नए मामलों में सेक्टर-49 में रहने वाले एक ही परिवार के छह लोग भी शामिल हैं। बुलेटिन के अनुसार, शहर में 98 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और कुल सात लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
शिमला,आठ जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में सेना के एक जवान और चार साल की बच्ची सहित बुधवार को 18 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1102 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में अब तक इस संक्रमण के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने बताया कि राज्य में पुष्ट हुए संक्रमण के 1102 मामलों में से 820 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 13 राज्य से बाहर जा चुके हैं। फिलहाल 257 मरीज इलाजरत हैं।