LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

कोरोना वायरस समाचार: मुंबई में कोरोना के 68 हजार से ज्यादा मामले, अब ज्यादा पीछे नहीं रही दिल्ली

Coronavirus (Covid-19) News India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 40 हजार से अधिक हो गया है वहीं इस घातक बीमारी से लड़ने में देश प्रदेश की सरकारें जूझ रही हैं।

Coronavirus India News Samachar In hindi June 23
कोरोना वायरस अपडेट्स (Coronavirus India News)

Coronavirus in India Update: देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, इसके साथ ही संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर चार लाख 40 हजार को पार कर गई। वहीं, संक्रमण से 312 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 14011 हो गया है। देश में इस समय 178014 सक्रिय केस हैं। इलाज के बाद 248190 लोगों ठीक हुए हैं वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि घनी आबादी के बावजूद भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर कोविड-19 के मामले दुनिया में सबसे कम हैं और ठीक होने की दर अब करीब 56 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दिल्ली तमिलनाडु से कोविड-19 के मामलों के लिहाज से आगे निकल गया है और अब ये मुंबई के बाद देश का दूसरा कोरोना से सबसे प्रभावित प्रदेश हो गया है, आने वाले दिनों में इसकी गंभीरता और बढ़ने का अनुमान भी व्यक्त किया जा रहा है।

Jun 23, 2020  |  11:43 PM (IST)
मुंबई में कोरोना मामले 68 हजार से ज्यादा

मुंबई में आज कोरोना के 846 नए मामले सामने आए हैं और 42 मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 68,481 हो गई है, जिनमें 34,576 ठीक हो गए हैं, 30,063 सक्रिय मामले और 3,842 मौतें हुई हैं।

Jun 23, 2020  |  09:25 PM (IST)
UP में 588 मौतें

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 576 नए कोविड 19 पॉजिटिव केस, 515 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज और 19 मौतें रिपोर्ट की गईं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6189 है, मौत का आंकड़ा बढ़कर 588 और अब तक डिस्चार्ज लोगों की संख्या बढ़कर 12,116 हो गई है।

Jun 23, 2020  |  09:25 PM (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 1 लाख 39 हजार से ज्यादा केस

महाराष्ट्र में कोरोना के 3214 नए मामले सामने आए हैं और 248 और मौतें हुई हैं (पिछले 48 घंटों में 75 और पिछली अवधि में 173) और 1925 को अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,39,010 हो गए हैं, जिनमें 69,631 मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में कुल 6531 मौतें हुईं हैं।

Jun 23, 2020  |  08:13 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना से 2301 की मौत

दिल्ली में आज कोरोना के 3947 नए मामले सामने आए हैं और 68 मौतें हुई हैं। दिल्ली में अभी 24988 सक्रिय मामले हैं और 2301 मौतें हो चुकी हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66602 हो गई है।

Jun 23, 2020  |  07:25 PM (IST)
10 दिन में शुरू हो जाएगा 1000 बेड वाला अस्पताल

अमित शाह ने कोविड-19 केंद्रों पर अरविंद केजरीवाल के दावे का खंडन किया, कहा 26 जून तक 10,000 बेड वाला देखभाल केंद्र शुरू हो जाएगा। गृह मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में 250 आईसीयू बेडों के साथ 1,000 बेडों वाला पूरा अस्पताल अगले 10 दिनों में तैयार हो जाएगा। इसका प्रबंध सशस्त्र बल करेंगे। DRDO और टाटा ट्रस्ट फैसिलिटी का निर्माण कर रहे हैं। सशस्त्र बल के जवान दिल्ली में रेलवे कोचों में रखे कोविड रोगियों की चिकित्सीय देखभाल करेंगे। आवश्यकता के अनुसार COVID केयर केंद्र बनाने के लिए 8,000 अतिरिक्त बेड पहले से ही रखे गए हैं।

Jun 23, 2020  |  05:30 PM (IST)
केजरीवाल ने की ITBP, सेना से डॉक्टर, नर्स की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दक्षिण दिल्ली में स्थापित की जा रही 10,000 बेड वाली कोविड-19 देखभाल इकाई को संचालित करने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सेना से डॉक्टरों और नर्सों की मांग की। 

Jun 23, 2020  |  02:50 PM (IST)
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने होम मिनिस्टर और एलजी को लिखा पत्र

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अमित शाह और अनिल बैजल को कोरोना मामले पर एक लेटर लिखा जिसमें कहा गया है कि नया रूल जिसमें हर कोरोना पॉजिटिव को क्वारंटाइन सेंटर जाने की बात कही गई है उससे दिक्कत पैदा हो रही है, इसलिए इसे वापस लिया जाए क्योंकि इससे काम और बढ़ रहा है और स्टॉफ की संख्या उस अनुपात में सीमित है।

Jun 23, 2020  |  02:46 PM (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव केस 10,000 के पास पहुंचे

बीते 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना 462 नए केस सामने आए हैं और 8 मौतें रिपोर्ट की गईं। आंध्र प्रदेश में कोरोना के 9,834 पॉजिटिव केस हैं जिनमें से 5,123 केस एक्टिव केस हैं। आंध्र में कोरोना के चलते अबतक 119 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हिमाचल की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 756 हो गई है।
 

Jun 23, 2020  |  12:51 PM (IST)
'दिव्‍य कोरोनिल टैबलेट' मार्केट में उपलब्‍ध होगी-बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने कहा कि आज ऐलोपैथिक सिस्टम मेडिसन को लीड कर रहा है, हमने कोरोनिल बनाई है जिसमें हमने क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी की, बाबा रामदेव के मुताबिक, अश्‍वगंधा से कोविड-19 के रिसेप्‍टर-बाइंडिंग डोमेन को शरीर के ऐंजियोटेंसिन-कन्‍वर्टिंग एंजाइम से नहीं मिलने देता। यानी कोरोना इंसानी शरीर की स्‍वस्‍थ्‍य कोशिकाओं में घुस नहीं पाता। वहीं गिलोय कोरोना संक्रमण को रोकता है। तुलसी कोविड-19 के RNA पर अटैक करती है और उसे मल्‍टीप्‍लाई होने से रोकती है।बाबा रामदेव का दावा है कि कोरोना की इस दवा से 7 दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, तीन दिन के अंदर 69 फीसदी मरीज रिकवर हो गए यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए।

Jun 23, 2020  |  10:38 AM (IST)
कोरोना संकट के बीच पुरी जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुरी जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज यानि 23 जून को निकाली जा रही है। यह 2500 साल में पहली बार है जब श्रद्धालु रथ यात्रा का हिस्सा नहीं बने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपनी अहम सुनवाई करते हुए शर्तों के साथ यह रथ यात्रा निकालने की छूट दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस 'रथ यात्रा' में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। साथ ही राज्य सरकार से कहा है कि वह इस दौरान लोगों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे। कोर्ट ने केंद्र एवं राज्य सरकार से कहा है कि वे कोविड-19 से जुड़े स्वास्थ्य निर्देशों एवं परामर्शों को रथ यात्रा के दौरान लागू कराएं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के मौके पर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
Jun 23, 2020  |  10:13 AM (IST)
गुरुग्राम में मारुति सुजुकी के कोरोनावायरस पॉजिटिव 17 कर्मचारी लापता

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में बताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी के प्लांट में काम करने वाले करीब 17 कर्मचारी जो करोना पॉजिटिव पाए गए थे वो लापता हो गए हैं।ये कर्मचारी झज्जर और गुरुग्राम के बताए गए हैं, स्वास्थ्य अधिकारी और स्थानीय पुलिस उन्हें ट्रेस करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया है और रोगियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं फिलहाल उन्हें कर्मचारियों के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
 

Jun 23, 2020  |  10:10 AM (IST)
देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 14,011 मौतें हुई


भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 4,40,215 हो गए हैं। इसमें से 1,78,014 ऐक्टिव केस हैं जबकि 2,48,190 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं वहीं कोरोना से मौतों की बात करें तो अबतक कोरोना से कुल 14,011 मौतें हुई हैं।