Coronavirus in India Update: देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, इसके साथ ही संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर चार लाख 40 हजार को पार कर गई। वहीं, संक्रमण से 312 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 14011 हो गया है। देश में इस समय 178014 सक्रिय केस हैं। इलाज के बाद 248190 लोगों ठीक हुए हैं वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि घनी आबादी के बावजूद भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर कोविड-19 के मामले दुनिया में सबसे कम हैं और ठीक होने की दर अब करीब 56 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दिल्ली तमिलनाडु से कोविड-19 के मामलों के लिहाज से आगे निकल गया है और अब ये मुंबई के बाद देश का दूसरा कोरोना से सबसे प्रभावित प्रदेश हो गया है, आने वाले दिनों में इसकी गंभीरता और बढ़ने का अनुमान भी व्यक्त किया जा रहा है।