LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Updates: कोरोना संकट के बीच अटारी-वाघा सीमा पर जारी है बीटिंग रिट्रीट समारोह

Covid 19 Cases in India: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख से ऊपर पहुंच गई है। अभी तक 15685 मौतें हो चुकी हैं।

देश
लव रघुवंशी
Updated Jun 28, 2020 | 12:58 AM IST
coronavirus in india
कोरोना वायरल लाइव अपडेट

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 5 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 5,08,953 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात है कि 2,95,880 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में अभी 1,97,387 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। ये वायरस अभी तक 15685 जानें ले चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18552 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा इन 24 घंटों में 384 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में 175, दिल्ली में 63, तमिलनाडु में 46, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, हरियाणा में 13, आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 10-10, तेलंगाना में सात, मध्य प्रदेश में चार, पंजाब में दो, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Jun 27, 2020  |  10:26 PM (IST)
दर्शकों की अनुपस्थिति में भी ये बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम किया जा रहा है
सीमा सुरक्षा बल के जवानों (BSF) ने दर्शकों की अनुपस्थिति में अमृतसर के पास अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह जारी रखा है, कॉन्स्टेबल धर्मानंद भट कहते हैं,कोरोना के कारण दर्शकों की अनुमति नहीं है लेकिन हम उसी उत्साह और जोश के साथ ये सेरेमनी करते हैं।' गौरतलब है कि वाघा-अटारी बॉर्डर भारत और पाकिस्तान के बीच एक अहम स्थान है। यह भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित एक गांव है, जो अमृतसर (भारत) और लाहौर (पाकिस्तान) के बीच गैंड ट्रंक रोड पर है। बाघा बार्डर को नियमित रूप से पर्यटकों के लिए खोला जाता है। यहां रोजाना एक समारोह का आयोजन होता है जिसका नाम बीटिंग रिट्रीट है।
Jun 27, 2020  |  09:23 PM (IST)
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने ली 167 लोगों की जान

राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2,948 नए मामले सामने आए हैं और 66 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 80,188 हो गए हैं। इनमें 28,329 एक्टिव केस हैं, 49,301 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 2,558 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 5,318 नए मामले सामने आए और 167 मौतें रिपोर्ट की गईं इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 204 नए मामले सामने आए। जम्मू-कश्मीर में इस समय कोरोना के 6966 पॉजिटिव मामले हैं जिनमें 2648 ऐक्टिव केस हैं, 4255 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 93 लोगों की मौत हुई है। वहीं केरल में आज कोरोना के 195 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,071 हो गई। यह केरल में अबतक एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं।

Jun 27, 2020  |  05:36 PM (IST)
DU ओपन बुक एग्जाम-नई डेटशीट 3 जुलाई तक आएगी
कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के ओपन बुक एग्जाम को 10 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया। पहले यह एग्जाम 1 जुलाई से शुरू होने वाला था। नई डेटशीट 3 जुलाई तक आएगी। दरअसल, कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते परीक्षाएं आयोजित कराना संभव नहीं था, स्टूडेंट्स की पढ़ाई और अकेडमिक कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस बार फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए ओपन बुक एग्जामिनेशन आयोजित कराने का निर्णय लिया था हालांकि, ज्यादातर स्टूडेंट्स और शिक्षक इस तरह से परीक्षाएं आयोजित कराने का विरोध कर रहे थे. लेकिन सभी विरोधों के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एग्जाम के लिए गाइडलाइन्स जारी की थीं।
Jun 27, 2020  |  02:44 PM (IST)
UP में कोरोना से 649 की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, 'पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड 19 के 607 नए मामले सामने आए हैं। अभी 6,684 सक्रिय मामले हैं, 14,215 रोगियों को अब तक छुट्टी दे दी गई है। इस संक्रमण से अभी तक राज्य में 649 रोगियों की मौत हो गई है।'

Jun 27, 2020  |  02:20 PM (IST)
हमारी रिकवरी रेट 58% से ऊपर: स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'हमारे यहां मृत्यु दर 3% के करीब है जो दुनिया में सबसे कम है। लॉकडाउन के पहले यहां कोविड 19 के मामलों का डबलिंग रेट 3 दिन के करीब था, आज वो 19 दिन के आसपास है। देश में 85% मरीज 8 राज्यों से हैं, कुल मौतों का 87% भी इन्हीं 8 राज्यों से है। हमारी रिकवरी रेट 58% से ऊपर चला गया है और लगभग 3 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।'

Jun 27, 2020  |  01:17 PM (IST)
दिल्ली में अब बेड की कमी नहीं: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पिछले 1 सप्ताह में बिस्तरों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। अभी दिल्ली में 13500 बिस्तर मौजूद हैं, जिनमें से 6500 भरे हुए हैं। 7,500 बेड खाली हैं। अभी बेड की कमी नहीं है। साथ ही, प्रतिदिन 20000 परीक्षण किए जा रहे हैं। मैं केंद्र को हमें आवश्यक परीक्षण किट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मार्च के महीने में विदेशों से खासकर उन देशों से जहां कोरोना ज़्यादा फैला था, वहां से 35,000 लोग दिल्ली आए। कुछ लोगों को क्वारंटीन किया था, लेकिन करीब 35,000लोगों को घर भेजा गया। ये सब लोग अपने घर गए और एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे को कोरोना फैलता गया। हमने कई होटलों को अस्पताल के साथ जोड़ा, होटल नाराज हुए कोर्ट में गए। हमने कोर्ट में लड़ाई लड़ी और जीत गए। पिछले एक महीने में हमने होटल के अंदर 3,500 बेड तैयार किए हैं। अब राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 2,000 बेड और तैयार हो चुके हैं।'

Jun 27, 2020  |  11:21 AM (IST)
कोरोना के सामने प्रधानमंत्री ने आत्मसमर्पण किया: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और इससे लड़ नहीं रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'कोविड-19 देश के दूसरे हिस्सों में भी तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार के पास इसे पराजित करने की कोई योजना नहीं है। प्रधानमंत्री चुप हैं। उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और इस महामारी के खिलाफ लड़ने से इनकार कर रहे हैं।'

Jun 27, 2020  |  10:44 AM (IST)
BSF में कोरोना के 911 मामले

पिछले 24 घंटे में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं। सीमा सुरक्षा बल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 911 है। अब तक 633 BSF कर्मी कोरोना वायरस से ठीक और डिस्चार्ज हुए हैं: सीमा सुरक्षा बल

Jun 27, 2020  |  10:44 AM (IST)
दिल्ली में 4 गुना बढ़ी टेस्टिंग

दिल्ली ने कल एक दिन में सबसे ज्यादा 21,144 टेस्ट किए। हमने टेस्टिंग को 4 गुना बढ़ा​ दिया है: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Jun 27, 2020  |  09:30 AM (IST)
BMC लेकर आई नया सिस्टम

1 जुलाई 2020 से कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को गूगल फॉर्म पर दर्ज करने का नया सिस्टम होगा। अस्पताल के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वो 1 जुलाई 2020 से अपने ​अस्पताल से 48 घंटे के अंदर मौत को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) 

Jun 27, 2020  |  09:28 AM (IST)
अब तक कुल 79,96,707 कोरोना टेस्ट हुए

26 जून 2020 तक कुल 79,96,707 सैंपल का टेस्ट किया गया, 26 जून को 2,20,479 सैंपल का टेस्ट किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

Jun 27, 2020  |  09:22 AM (IST)
देश में कोरोना के मामले 5 लाख से ज्यादा