देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 5 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 5,08,953 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात है कि 2,95,880 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में अभी 1,97,387 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। ये वायरस अभी तक 15685 जानें ले चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18552 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा इन 24 घंटों में 384 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में 175, दिल्ली में 63, तमिलनाडु में 46, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, हरियाणा में 13, आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 10-10, तेलंगाना में सात, मध्य प्रदेश में चार, पंजाब में दो, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है।