Coronavirus in India: पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस लगातार लाखों में आ रहे हैं। आज 1 लाख 61 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसी के चलते वहां 15 दिनों के लिए सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से 15 दिनों के लिए राज्यव्यापी कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि राज्य में कोरोना से स्थिति काफी खराब हो गई है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स: