विदेश से आने वाले यात्रियों से संक्रमण का फैलाव न हो, इसे रोकने के लिए सरकार ने अलग से कदम उठाए हैं। सरकार ने 11 जनवरी से देश में आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के लिए सात दिनों क्वरंटाइन अनिवार्य कर दिया है। दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 30.99 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 54.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.44 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। मंगलवार सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 309,997,915, 5,494,246 और 9,442,973,033 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 61,457,928 और 839,451 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।