Corona Crisis in India: गत शनिवार को देश में संक्रमण के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे। इसके बाद अगले दो दिनों में संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, बिहार, यूपी और दिल्ली ऐसे 10 राज्य हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में छह मई तक आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' लागू कर दिया गया है। इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। देश में 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण जारी है।