LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

GHMC Chunav Results 2020: बीजेपी के प्रदर्शन पर गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्ववीट, विकास के एजेंडे पर मुहर

GHMC (Hyderabad election) chunav result 2020:हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना के अंतिम नतीजे आ चुके हैं। टीआरएस बड़ी पार्टी तो बीजेपी दूसरे नंबर पर काबिज होने में कामयाबी रही है। ओवैसी की पार्टी तीसरे नंबर पर है। एक दिसंबर को हुए चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से केवल 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

देश
किशोर जोशी
Updated Dec 04, 2020 | 11:05 PM IST
GHMC Results Live
GHMC Results Live

हैदराबाद:  ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव यानी GHMC (Greater Hyderabad Municipal Corporation Elections) की मतगणना खत्म हो चुकी है। टीआरएस नंबर वन के पायदान पर विराजमान है। लेकिन ओवैसी की पार्टी तीसरे स्थान पर सुढ़क गई। राज्य में कुल 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए थे। 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में तैनात किया गया था।

Dec 04, 2020  |  08:42 PM (IST)
'बीजेपी की जीत, विकास की जीत'

तेलंगाना में बीजेपी के प्रदर्शन पर गृहमंत्री अमित शाह ने खास ट्वीट किया । उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताने के लिए तेलंगाना की जनता का आभार, भाजपा ने विकास की राजनीति की अगुवाई की जिसका नतीजा सामने आया।

Dec 04, 2020  |  08:06 PM (IST)
'तेलंगाना में बीजेपी के आने का रास्ता प्रशस्त'

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि टीआरएस की हैदराबाद में 99 सीटें थीं यह घटकर अब 55 हो गई हैं। हमारे पास 4 सीटें थीं और हम अब तक 50 जीत चुके हैं। AIMIM की सीटों की संख्या में भी कमी आई है, वही TRS के लिए भी जाती है। भाजपा आज एक मजबूत पार्टी के रूप में उभरी है। आज के परिणाम बताते हैं कि 2023 के चुनावों में तेलंगाना में भाजपा सरकार लाने के हमारे प्रयासों में हम लोगों का आशीर्वाद है। टीआरएस विफल हो गया है, लोग अपने वंश के शासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। लोगों ने आने वाले दिनों में तेलंगाना में भाजपा सरकार के लिए एक मार्ग प्रशस्त किया है।

Dec 04, 2020  |  07:55 PM (IST)
तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में करारी हार के बाद तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी उनकी है और इसलिए नैतिक आधार पर पद पर बने रहना सही नहीं होगा। बता दें कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक नगर निगम मे किसी दल को बहुमत नहीं है। लेकिन टीआरएस सबसे आगे है,इस चुनाव में बीजेपी, एआईएमआईएम से आगे निकल गई है। 

Dec 04, 2020  |  07:28 PM (IST)
एआईएमआईएम से आगे निकली बीजेपी

नवीनतम रुझानों के अनुसार, बीजेपी ने एआईएमआईएम को पीछे छोड़ दिया और जीएचएमसी चुनाव परिणामों में नंबर दो स्थान हासिल किया। टीआरएस सबसे आगे है, जबकि कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 150 सीटों में बढ़त और जीत के साथ टीआरएस 59, बीजेपी 47 और एआईएमआईएम को 42 सीटें झोली में जाती नजर आ रही है,कांग्रेस के खाते में सिर्फ 2 सीटें आई हैं।

Dec 04, 2020  |  06:21 PM (IST)
99 वार्ड के नतीजे घोषित, टीआरएस सबसे आगे

150 में से 99 सीटों के लिए परिणाम घोषित किए गए हैं। टीआरएस ने 41, बीजेपी ने 22, एआईएमआईएम ने 34 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती हैं।जीएचएमसी चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन को दर्शाते हुए, पार्टी नेता एनवी सुभाष ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा तेलंगाना में अगली सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, "तेलंगाना के लोग टीआरएस और एआईएमआईएम के खिलाफ हैं क्योंकि ये दोनों लोगों को देने में नाकाम रहे हैं।"

Dec 04, 2020  |  03:22 PM (IST)
बैलेट पेपर का उपयोग होने से मतगणना प्रक्रिया धीमी

 चुनावों में पेपर बैलट का उपयोग हुआ, इसलिए मतगणना की प्रक्रिया धीमी है और परिणाम देर शाम ज्ञात होने की संभावना है। अधिकारियों ने प्रत्येक हॉल में 14 टेबल के साथ 150 मतगणना हॉल की व्यवस्था की है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सी. पार्थसारथी ने कहा कि एक मतगणना सुपरवाइजर और दो सहायक प्रत्येक टेबल पर तैनात हैं। पुलिस ने मतगणना के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। मतगणना केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा और यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Dec 04, 2020  |  02:57 PM (IST)
तीसरे नंबर पर खिसकी बीजेपी

ताजा रूझानों में बीजेपी तीसरे नंबर पर खिसक गई है। 148 सीटों के जो रूझान सामने आ रहे हैं उसमें सत्तारूढ़ टीआरएस को 70 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं दूसरे नंबर पर असदउद्दीन ओवैसी की एआईएआईएम 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। बीजेपी 31 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है जबकि कांग्रेस 3 सीटों की बढ़त के साथ चौथे नंबर पर है।

Dec 04, 2020  |  02:15 PM (IST)
टीआरएस ने बढ़त कायम रखी है

ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के ताजा रूझानों के मुताबिक, 143 सीटों के रूझानों में से बीजेपी को 42 सीटें, टीआरएस 65, एआईएमआईएम 33 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है। पूर्व मेयर और एआईएमआईएम उम्मीदवार मेंहदीपट्टनम माजिद हुसैन अपनी सीट से चुनाव जीत गए हैं। वही युसुफगड़ा से टीआरएस उम्मीदवार राजकुमार पटेल जीत गए हैं।

Dec 04, 2020  |  01:33 PM (IST)
रूझानों में टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी बनी

ताजा रूझानों के मुताबिक 143 सीटों के रूझान सामने आए हैं जिनमें से टीआरएस सबसे आगे चल रही है और 65 सीटों पर आगे है। वहीं बीजेपी 41 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं ओवैसी की एमआईएमआईएम 32 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है। नहीं कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है। पूर्व मेयर माजिद हुसैन ने जीत दर्ज कर ली है।

Dec 04, 2020  |  12:46 PM (IST)
बीजेपी को पछाड़कर टीआरएस निकली आगे

जीएसएमसी चुनाव के ताजा रूझानों में 150 सीटों में से 147 सीटों के रूझान चाहिए। अभी तक 64 सीटों पर टीआरएस, 47 सीटों पर बीजेपी और 28 सीटों पर एआईएमआईएम और 3 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। शाम तक ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।

Dec 04, 2020  |  11:59 AM (IST)
कांग्रेस केवल 2 सीटों पर आगे, टीडीपी का खाता तक नहीं खुला

कांग्रेस के प्रचार अभियान का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी और कार्यकारी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया था लेकिन रूझानों में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें मिलती दिख रही हैं। एक समय राज्य की राजनीति में शक्तिशाली रही तेलुगु देशम पार्टी भी एक बार फिर खोई जमीन वापस लेने की कोशिश के तहत मैदान में उतरी थी लेकिन उसका खाता तक खुलता नहीं दिख रहा है।

Dec 04, 2020  |  11:17 AM (IST)
87 सीटों पर बीजेपी आगे

अभी तक 139 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं जिसमें से अभी तक  33 सीटों पर टीआरएस आगे चल रही है जबकि 87 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है जबकि 17 सीटों पर एआईएमआईएम आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है। पोस्टल बैलेट के बाद अब बैलेट पेपर की गिनती हो रही है।

Dec 04, 2020  |  11:02 AM (IST)
टीआरएस को संदेश- अरविंद

 तेलंगाना के भाजपा सांसद डी अरविंद ने कहा, 'तेलंगाना राज्य में परिवर्तन शुरू हो गया है। आपने लोकसभा चुनाव के नतीजे और फिर दुब्बाका उपचुनाव और अब जीएचएमसी देख रहे हैं। हमें शाम तक इंतजार करना चाहिए, लेकिन यह टीआरएस को स्पष्ट संदेश है कि लोग बदलाव चाहते हैं।'

Dec 04, 2020  |  10:28 AM (IST)
देर शाम तक आएंगे नतीजे


ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के रूझान सामने आए हैं उनमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है जो अभी तक 80 सीटों पर आगे चल रही है जबकि टीआरएस 33 तथा एआईएमआईएम तथा एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। 150 में से 131 सीटों के रूझान आ गए हैं। बैलेट पेपर की मतगणना में समय लग रहा है इसलिए नतीजे शाम तक आ सकते हैं।

Dec 04, 2020  |  10:08 AM (IST)
बहुमत का आंकड़ा पार किया
बहुमत का आंकड़ा पार किया
बहुमत का आंकड़ा पार किया
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव की मतगणना जारी है। इस बीच जो रूझान सामने आ रहे हैं उसमें बीजेपी ने शानदार बढ़त हासिल करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है। 150 में से 128 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं जिनमें से 78 पर बीजेपी 32 पर टीआरएस और 17 पर ओवैसी की एआईएमआईएम तथा एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही थी।
Dec 04, 2020  |  09:37 AM (IST)
बीजेपी ने 50 सीटों पर बनाई बढ़त

खबर अपडेट करने तक 150 में से 93 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं जिसमें से बीजेपी ने 50 सीटों पर बढ़त बना ली है जबकि सत्तारूढ़ टीआरस केवल 30 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम केवल 12 सीटों पर आगे हैं। वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।

Dec 04, 2020  |  09:18 AM (IST)
बीजेपी ने बनाई बढ़त

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (GHMC) के रूझान आने शुरू हो गए हैं जिसमें शुरूआत में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना ली है। खबर लिखे जाने तक 55 सीटों के रूझान आ चुके थे जिसमें बीजेपी सबसे अधिक 33 सीटों पर आगे थी जबकि सत्ताधारी टीआरएस 16 और ओवैसी की पार्टी एमआईएएम 6 सीटों पर आगे चल रही है। जीएचएमसी में कुल 150 सीटें हैं।

Dec 04, 2020  |  08:52 AM (IST)
मतपत्रों की गणना जारी
ग्रेटर हैदराबाद नंगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। एलबी स्टेडियम में मतपत्रों की गणना की जा रही है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्रों के बाहर लोगों और राजनीतिक दलों के समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई है। कुछ देर बार रूझान सामने आने शुरू हो जाएंगे।
Dec 04, 2020  |  08:22 AM (IST)
कोविड की वजह से कम रही वोटिंग

2016 के जीएचएमसी चुनावों में 45.27 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। हालांकि राजनीतिक दलों को उम्मीद थी कि इस बार प्रतिशत में सुधार होगा, लेकिन शहरी मतदाताओं की प्रतिक्रिया ठंडी रही। मतदान में कमी के पीछे कोविड-19 को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी सावधानियां बरती हैं।

Dec 04, 2020  |  07:58 AM (IST)
हुआ था धुआंधार प्रचार


निकाय चुनाव में धुआंधार प्रचार हुआ और भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी और भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जैसे अपने नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए भेजकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। टीआरएस के प्रचार अभियान की कमान पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं नगर प्रशासन मंत्री केटी रामा राव के हाथों में रही। पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी एक जनसभा को संबोधित किया।