शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मस्जिद में मौजूद शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ हुई है। उसे फव्वारे का रूप देने की कोशिश हुई है। जैन ने कहा कि वह इस मामले में भी अर्जी दायर करेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी के सभी मामलों को सिविल अदालत से जिला अदालत में ट्रांसफर किया है। ज्ञानवापी के सभी मामलों की सुनवाई जिला अदालत में होनी है। हिंदू पक्ष का कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में जो सबूत मिले हैं वे सभी साक्ष्य उनके दावों की पुष्टि कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जिला प्रशासन से मस्जित में शिवलिंग की सुरक्षा एवं वजू के लिए पानी की व्यवस्था करने का आदेश दिया है।
Gyanvapi Masjid Case News Live Updates