International Yoga Day in Hindi : 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक ऑनलाइन योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में योग का महत्व बढ़ गया है। टेलिविजन प्रसारित अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद इस बार की योग दिवस की थीम 'योग फॉर वेलनेस' ने करोड़ो लोगों में योग के प्रति उत्साह को और बढ़ाया। हर देश, हर समाज और हर व्यक्ति के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए उन्होंने कहा कहा कि सब एकसाथ मिलकर एक-दूसरे की ताकत बनें।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सहित दुनिया के कई देशों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। 21 जून, 2015 से शुरू हुए 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम इस बार 'योगा फॉर वेलनेस रखी गई है। देश के बाहर भारतीय दूतावासों में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दुनिया के करीब 190 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। वहीं, पूर्वी लद्दाख के दुर्गम इलाकों में तैनात सैन्य जवानों ने भी योग किया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग किया, जहां बीते एक साल में चीन के साथ तनाव रहा है।