Lakhimpur Kheri Violence : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सियासत अपने चरम पर है। राजनीतिक दलों के नेता एक एक कर तिकुनिया जा रहे हैं और स्पष्ट शब्दों में कह रहे हैं कि जिस आरोपी का बाप मंत्री हो और वो अपमे पद पर कायम हो तो न्याय की उम्मीद करना बेमानी है। लेकिन इस विषय पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई कितना भी रसूखदार क्यों ना हो अगर दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी। लेकिन किसी के दबाव में आकर सरकार कोई फैसला नहीं करने जा रही है। बीजेपी का कहना है कि न्यायसंगत तरीके से जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। विपक्षी दल राजनीतिक गिद्ध ना बनें और जांच एजेंसियों की रिपोर्ट का इंतजार करें।