देशभर में शुक्रवार को कोविड-19 के 1 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 302 लोगों ने इस घातक संक्रामक रोग से जान गंवाई है। देश में यह 214 दिनों बाद पहली बार है, जब यहां एक दिन में कोविड के 1 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और सख्त पाबंदियों की चर्चा भी जोर पकड़ रही है, जिनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल हैं, जहां कोविड की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है।
'भारी पड़ सकता है Omicron को हल्के में लेना', बढ़ते खतरे के बीच WHO की चेतावनी
देश में कोविड के मामलों में अचानक आए उछाल के लिए कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जिसके अब तक 3000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कई मामले ऐसे हैं, जिनमें मरीज की मौत के बाद उसके ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है, क्योंकि जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच रिपोर्ट देर से मिलती है। ओडिशा में कोविड संक्रमित 50 वर्षीय एक महिला की मौत 27 दिसंबर, 2021 को हुई थी, जिसके बाद अब जीनोम सीक्वेंसिंग से उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का खास बयान, दिल्ली में फिलहाल नहीं लगेगा लॉकडाउन
देशभर में कोविड के मामलों में उछाल की यह स्थिति तब है, जबकि कई राज्यों में पहले ही नाइट कर्फ्यू और अन्य पाबंदियों का ऐलान किया गया है। विभिन्न राज्यों में बढ़ते संक्रमण के बीच कई राज्यों ने और सख्त पाबंदियों को लागू करने की बात भी कही है, जिसके बाद से लॉकडाउन की चर्चा जोर पकड़ रही है।