LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

COVID Highlights: आधी क्षमता के साथ चलेगी दिल्ली मेट्रो, 444 गेट ही खुले रहेंगे

भारत सहित दुनिया भर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का खतरा बना हुआ है। कोरोना की तीसरी लहर को टालने के लिए देश कदम उठा रहे हैं। यूरोप और अमेरिका में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं। देशों ने यात्रा प्रतिबंध सहित लाकडॉउन जैसे प्रतिबंधात्मक एहतियाती उपाय उठाए हैं। नए साल के मौके पर कोरोना न फैले, इस पर रोक लगाने के लिए कई राज्यों ने अपने यहां नाइट कर्फ्यू लगाया है।

Omicron Covid variant Cases in India Latest Hindi News Live Updates:
तस्वीर साभार:  PTI
भारत में कोरोना केस लाइव अपडेट्स।

भारत सरकार ने कोरोना के खिलाफ अपनी जंग तेज करते हुए अपने टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ा दिया है। सरकार तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाएगी। इसके लिए कोविन एप पर एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इसके अलावा 10 जनवरी से 60 साल से ऊपर एवं बीमारियों से ग्रसित बुजुर्गों को कोरोना टीके की अतिरिक्त डोज दी जाएगी। राज्य सरकारों ने अपने यहां टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है। दिल्ली, राजस्थान सहित राज्य के कई मुख्यमंत्रियों ने सरकार से बूस्टर डोज देने की इजाजत भी मांगी है।

Omicron Covid variant Cases in India Latest Hindi News Live

Dec 28, 2021  |  06:13 PM (IST)
अब मेट्रो के 444 गेट खुले रहेंगे
दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि दिल्ली सरकार के नए प्रतिबंधों के बाद मेट्रो के 712 गेट की जगह अब केवल 444 गेट खुले रहेंगे। मेट्रो में बैठने की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोग यात्रा कर सकेंगे। मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी।
Dec 28, 2021  |  06:09 PM (IST)
कर्नाटक में आधी क्षमता के साथ खुलेंगे पब, रेस्तरां

कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए कर्नाटक सरकार ने कुछ और प्रतिबंधों की घोषणा की है। सरकार ने कहा है कि 30 दिसंबर से दो जनवरी तक राज्य में होटल्स, पब और रेस्तरां अपनी आधी क्षमता के साथ खुलेंगे। 

Dec 28, 2021  |  05:16 PM (IST)
महाराष्ट्र: मिराज मेडिकल कॉलेज की 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिराज में सरकारी मेडिकल कॉलेज की 18 एमबीबीएस छात्राओं की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमित छात्राओं को टीके की दोनों खुराक लग चुकी थी। कॉलेज के डीन डॉ सुधीर नानंदकर ने कहा, “सभी छात्राओं में लक्षण नहीं हैं और उनकी हालत स्थिर है। एहतियात के तौर पर उन्हें कॉलेज से जुड़े अस्पताल में भर्ती किया गया है।” उन्होंने कहा, “हॉस्टल के एक हिस्से में संक्रमण के मामले सामने आए हैं क्योंकि छात्र भोजन करने के लिए मेस में एकत्र होते हैं।” डॉ नानंदकर ने कहा, “कुल 45 छात्राओं की आरटी पीसीआर जांच करवाई गई थी और अब तक 18 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अन्य की रिपोर्ट आना बाकी है।”

Dec 28, 2021  |  04:39 PM (IST)
ओडिशा में सामने आये कोविड-19 के 156 नए मामले

ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 156 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,54,160 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार खुर्दा एवं गंजाम जिलों दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,452 हो गई। आज जो नये मरीज सामने आये उनमें 20 बच्चे हैं। कल की तुलना में आज 33 अधिक मामले सामने आये हैं। विभाग ने बताया कि ओडिशा में अभी 1,559 मरीजों का उपचार चल रहा है। सोमवार को राज्य में 167 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,44,093 हो गई।
 

Dec 28, 2021  |  04:36 PM (IST)
टीका केंद्र जाकर भी हो सकेगा रजिस्ट्रेशन 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 15 से 18 साल से बच्चों के लिए ऑन लाइन अथवा टीका केंद्र जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। टीका केंद्रों पर वैक्सीन के स्लॉट की उपलब्धता होने पर टीका लगाया जाएगा।   

Dec 28, 2021  |  03:44 PM (IST)
पुडुचेरी में कोरोना के नौ नए मामले सामने आए

पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान नौ लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,434 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलू ने एक विज्ञप्ति में कहा कि लगातार नौवें दिन मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतकों की कुल संख्या अब भी 1,880 है। निदेशक ने कहा कि 2,265 नमूनों की जांच में ये नए मामले सामने आए हैं। पुडुचेरी से दो, कराइकल से चार, यानम से तीन मामले सामने आए हैं।

Dec 28, 2021  |  03:43 PM (IST)
फ्रंट लाइन वर्कर्स माने जाएंगे चुनाव कर्मी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि चुनाव ड्यूटी में तैनात होने वाले कर्मचारियों को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में रखा जाएगा। 

Dec 28, 2021  |  02:36 PM (IST)
दिल्ली में ‘ओमीक्रोन' के मामले बढ़कर 165 हुए : सरकारी आंकड़े

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले बढ़कर 165 हो गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। शहर के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 331 नए मामले सामने आए, जो नौ जून के बाद एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। वहीं, दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 0.68 प्रतिशत हो गई।

Dec 28, 2021  |  01:18 PM (IST)
दिल्ली में ग्रेड वन की पाबंदियां लागू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि हमें जिम्मेदार बनना है। कोरोना से खतरे की बात होगी तो वह बताएंगे। सीएम ने कहा कि दिल्ली में ग्रेड वन की पाबंदियां लगाई जा रही हैं।
Dec 28, 2021  |  01:14 PM (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के दो नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद राज्य में अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 55,334 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों नए मामले ‘कैपिटल कॉम्प्लेक्स’ क्षेत्र में सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 18 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 55,036 लोग अब तक बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

Dec 28, 2021  |  12:50 PM (IST)
कोरोना वायरस: अंडमान में संक्रमण के 2 और मामले सामने आए

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 7,716 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान तीन और मरीज संक्रमणमुक्त हो गए और केंद्रशासित क्षेत्र में कोविड से अब तक कुल 7,579 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 129 बनी हुई है। द्वीप समूह में अभी कोविड-19 के आठ मरीजों का उपचार चल रहा है और ये सभी मरीज दक्षिणी अंडमान जिले में हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने अभी तक 6,61,438 नमूनों की जांच की है और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.17 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अंडमान-निकोबार में अब तक कुल 5,90,285 लाभार्थियों को कोविड रोधी टीका लग चुका है, जिनमें से 2,91,036 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

Dec 28, 2021  |  12:18 PM (IST)
नव वर्ष: ‘ओमीक्रोन' के कारण कुछ देशों ने लगाए प्रतिबंध

नव वर्ष से पहले कोरोना वायरस का नया स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ लोगों को हतोत्साहित कर रहा है और इससे निपटने के लिए देश अलग-अलग कदम उठा रहे हैं। कुछ देशों ने पाबंदियों को तुरंत फिर से लागू कर दिया है और कुछ देश लोगों के जश्न का मजा किरकिरा करने से हिचकिचा रहे हैं। ब्रिटेन में ‘ओमीक्रोन’ के कारण संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उनके स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड में नव वर्ष से पहले कोई अन्य पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी। हालांकि, इंग्लैंड में रोजाना करीब 1,00,000 मामले सामने आ रहे हैं और अस्पताल लगभग 70 प्रतिशत से अधिक भरे हैं। वहीं, फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने बताया कि अगले सप्ताह से बंद केन्द्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में दो हजार और खुले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पांच हजार लोग ही शामिल हो पाएंगे। 
 

Dec 28, 2021  |  11:53 AM (IST)
टीएमसी सांसद हुए कोरोना पॉजिटिव

टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। सांसद में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं। ब्रायन ने खुद को घर में आइसोलेट किया है। 

Dec 28, 2021  |  11:37 AM (IST)
कोवोवैक्स एवं कोर्बेवैक्स के आपात इस्तेमाल की मंजूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आने वाले सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने कोविड-19 के टीकों कोवोवैक्स एवं कोर्बेवैक्स एवं एंटी वायरल ड्रग मोलनुपीरावीर के आपात इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी है।
Dec 28, 2021  |  11:00 AM (IST)
कोरोना पॉजिटिव हुईं महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री 

महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण मिले हैं। मंत्री ने खुद को आइसोलेट किया है और अपने संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है।      

Dec 28, 2021  |  10:30 AM (IST)
बीते 24 घंटे में कोरोना के 72,87,547 डोज लगाए गए

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 72,87,547 डोज लगाए गए। इसके साथ ही भारत में कोविड-19 का टीकाकरण 142.47 करोड़ की संख्या पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। 

Dec 28, 2021  |  10:15 AM (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 211 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 211 नए मरीज सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,439 हो गयी, जबकि तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,610 पर पहुंच गयी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले और मरीजों की मौत सोमवार को हुई। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,39,193 हो गये हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,314 है।
 

Dec 28, 2021  |  09:44 AM (IST)
कोरोना पॉजिटिव हुए सौरव गांगुली, अस्पताल में भर्ती कराया गया 

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी ताकि यह पता किया जा सके कि कहीं वह ओमीक्रोन से तो संक्रमित नहीं हैं। गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें एक-दो दिन में छुट्टी दी जा सकती है।

Dec 28, 2021  |  09:32 AM (IST)
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 6359 केस
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 6359 केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 6,450 लोग ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 75,456 है। रिकवरी रेट 98.40 प्रतितश है। देश में ओमीक्रोन केस की संख्या 653 है।
Dec 28, 2021  |  09:32 AM (IST)
कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में महामारी की समीक्षा की जाएगी। सीएम कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं।