भारत सरकार ने कोरोना के खिलाफ अपनी जंग तेज करते हुए अपने टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ा दिया है। सरकार तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाएगी। इसके लिए कोविन एप पर एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इसके अलावा 10 जनवरी से 60 साल से ऊपर एवं बीमारियों से ग्रसित बुजुर्गों को कोरोना टीके की अतिरिक्त डोज दी जाएगी। राज्य सरकारों ने अपने यहां टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है। दिल्ली, राजस्थान सहित राज्य के कई मुख्यमंत्रियों ने सरकार से बूस्टर डोज देने की इजाजत भी मांगी है।
Omicron Covid variant Cases in India Latest Hindi News Live