LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Ganga Expressway: शाहजहांपुर में पीएम मोदी बोले- 'हमारी सरकार दिन-रात गरीबों के लिए काम करती है'

Ganga Expressway Foundation Stone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के शाहजहांपुर में 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, 'पहले की सरकारें बड़ी परियोजनाएं कागज पर इसलिए शुरू होती थीं ताकि वो लोग अपनी तिजोरी भर सकें।'

Ganga Expressway: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा, 'पुराने निर्णयों को याद करिए। पुराने कामकाज को याद करिए। आपको साफ-साफ नजर आएगा कि अब यूपी में भेदभाव नहीं होता है। सबके लिए काम होता है। पहले विकास राज्य के कुछ इलाकों तक सीमित था।'

ये भी पढ़ें: Ganga Expressway: तरक्की, आर्थिक विकास और रोजगार की नई इबारत लिखेगा गंगा एक्सप्रेस वे , कई राज्यों को एक सूत्र में पिरोएगा

Dec 18, 2021  |  05:19 PM (IST)
योगी जी कह रहे थे कि "काशी में मोदी जी ने भगवान शिव की पूजा की और उसके तुरंत बाद कार्यकर्ताओं की पूजा की"
शाहजहांपुर में पीएम ने कहा कि "योगी जी कह रहे थे कि काशी में मोदी जी ने भगवान शिव की पूजा की और उसके तुरंत बाद कार्यकर्ताओं की पूजा की। उन्हें फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा के साथ सम्मानित किया गया। आपको यह पता चला क्योंकि कैमरा था लेकिन हमारी सरकार दिन-रात गरीबों के लिए काम करती है।"
Dec 18, 2021  |  04:06 PM (IST)
ऐसे प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है जिससे यूपी के लोगों का पैसा बचाया जा सके ताकि आपका पैसा आपकी जेब में रहे
शाहजहांपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ऐसे प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है जिससे यूपी के लोगों का पैसा बचाया जा सके. ताकि आपका पैसा आपकी जेब में रहे। उन्होंने आगे कहा कि यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है, उससे पता चलता है कि संसाधनों का कैसे उपयोग किया जाता है। आपने देखा है कि पहले जनता के पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाता था। लेकिन आज यूपी के पैसे का इस्तेमाल यूपी के विकास में हो रहा है, पहले कागजों पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जाते थे ताकि वे अपना खजाना खुद भर सकें।
Dec 18, 2021  |  02:47 PM (IST)
यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी - पीएम मोदी

दिया भरे तो घर लौट आओ क्योंकि सूरज ढलता था तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आते थे। ये कट्टा गया कि नहीं गया ? जाना चाहिए था कि नहीं? बेटियों का स्कूल कॉलेज जाने तक मुश्किल कर दिया गया था। कारोबारी, व्यापारी भी डर में जीते थे। नौकरी करने गरीब बाहर जाए तो कब जमीन पर कब्जा हो जाए कोई नहीं जानता था। कब दंगा हो जाए किसी को नहीं पता था। इसी स्थिति के कारण कई गांवों से पलायन की खबरें आए दिन आते रहती थी। बीते साढ़े चार साल में योगी जी की सरकार ने हालात को काबू में पाने के लिए अथक प्रयास किए। आज जब माफिया के मकान पर बुल्डोजर चलता है तो दर्द माफिया को पालने वाले को होता है। आज यूपी कहता है- यूपी + योगी बहुत है उपयोगी। यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी हर कोई कहता है। इसका मैं एक और उदाहरण देता हूं, कुछ दिन पहले मैंने एक खबर देखी थी जो हमारे सामर्थ्यवान शहर मेरठ की है लेकिन बाकि राज्यों और हिस्सों को जानना जरूरी है। मेरठ का एक बाजार है सोतीगंज। ये सोतीगंज देशभर में कहीं भी गाड़ी चोरी हो, वो कटने के लिए गलत इस्तेमाल के लिए मेरठ के सोतीगंज आती थी, दशकों से ऐसा ही होता चला आ रहा था। जो चोरी की गाड़ियों को काटने वाले आका थे, उनके ऊपर कोई भी हाथ डालने से डरता था। ये दमदार काम योगी जी की सरकार ने किया और सोतीगंज का यह कारोबार बंद हो गया है। जिन्हें माफिया का साथ पसंद हैं, वह माफिया की ही भाषा बोलेंगे: पीएम मोदी

Dec 18, 2021  |  02:32 PM (IST)
ये गरीब के लिए काम करने वाली सरकार है- पीएम मोदी

आजादी के बाद पहली बार आज गरीब का दर्द समझने वाली, गरीब के लिए काम करने वाली सरकार बनी है। पहली बार घर, सड़क, शौचालय, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन ऐसी बुनियादी सुविधाओं को इतनी प्राथमिकता दी जा रही है। विकास के ऐसे ही कामों से गरीब, पिछड़ों का जीवन बदलता है। जो भी समाज में पीछे है, पिछड़ा हुआ है, उसे सशक्त करना, विकास का लाभ उस तक पहुंचाना, हमारी सरकार की प्राथमिकता है। यही भावना हमारी कृषि नीति में, किसानों से जुड़ी नीति में भी दिखती है... हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं जिन्हें देश की विरासत से भी दिक्कत है और देश के विकास से भी, क्योंकि इससे उन्हें अपने वोट बैंक की चिंता है- पीएम मोदी

Dec 18, 2021  |  02:26 PM (IST)
अकेले शाहजहांपुर में 50 हजार लोगों को पक्के मकान मिले हैं- PM Modi

पूरे यूपी में कभी इतना काम नहीं होता था। अकेले शाहजहांपुर में 50 हजार लोगों को पक्के मकान मिले हैं। जिन लोगों को अभी तक मकान नहीं मिल सका है, उन्हें जल्दी घर मिले इसके लिए भी मोदी-योगी दिन-रात काम करते हैं। जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं। भविष्य में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्गो कंटेनर वाराणसी के ड्राई पोर्ट के माध्यम सीधे हल्दिया पोर्ट तक भेजे जा सकेंगे। यानि गंगा एक्सप्रेस वे से उपज पैदा करने वालों को, उद्योगों को, उत्पादन में लगे सभी छोटे कारोबारियों को, मेहनतकश नागरिकों को लाभ होगा: PM

Dec 18, 2021  |  02:18 PM (IST)
गरीबों को दिया पक्का घर

डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी का विकास पर है। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के साथ हम यूपी के विकास में जुड़े हैं। आप पुराने दिनों को याद कीजिए, सब अंतर नजर आएगा। पहले कुछ ही लोगों का भला होता था, कुछ ही लोगों के लिए फायदा होता था। डबल इंजन की सरकार ने न केवल 80 हजार बिजली के कनेक्शन फ्री दिए बल्कि पहले से ज्यादा बिजली दी जा रही है। हमारी सरकार दिन रात गरीबों के लिए काम करती है। हमारी सरकार ने ने यूपी में 20 लाख से ज्यादा गरीबों को पक्के घर दिए हैं। जब खुद का घर बनता है तो सम्मान से सर ऊंचा होता है कि नहीं?: पीएम मोदी

Dec 18, 2021  |  02:14 PM (IST)
आज पैसे को यूपी के विकास में लगाया जा रहा है: मोदी

यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है। पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है ये आप लोगों ने भली-भांति देखा है। एक से दूसरे शहर में जाने के लिए अब आपको उतना समय नहीं लगेगा जितना समय पहले लगता था। आपका समय ट्रैफिक जाम में बर्बाद नहीं होगा। आप समय का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे। किसान हो या नौजवान हर किसी के लिए अनंत संभावनाओं का ये एक्सप्रेसवे है। पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है, ये आपने देखा है। लेकिन आज उत्तर प्रदेश के पैसे को यूपी के विकास में लगाया जा रहा है: पीएम मोदी

Dec 18, 2021  |  02:07 PM (IST)
डबल इंजर की सरकार दिखा रही है दमखम- पीएम मोदी

इस यूपी को चलाने के लिए जिस दमखम की जरूरत है वो आज डबल इंजन की सरकार करके दिखा रही है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान नेक्स्ट जनरेशन वाले सबसे आधुनिक राज्य की होगी। ये यूपी में आज जो एक्सप्रेस वे का जाल बिछ रहा है, जो नए एयरपोर्ट बन रहे हैं, वो यूपी के लिए कई वरदान लेकर आ रहे हैं- पहला वरदान- लोगों के समय की बचत...
दूसरा वरदान- लोगों की सहूलियत में बढोतरी, सुविधा में बढोतरी...
तीसरा वरदान- यूपी के संसाधनों का सही उपयोग..
चौथा वरदान- यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि...
पांचवा वरदान- यूपी में चौतरफा समृद्धि

यूपी का यह एक्सप्रेस वे पूर्वी और पश्चिम यूपी को ही साथ नहीं लाएगा बल्कि दिल्ली से बिहार जाने की दूरी भी कम कर देगा- पीएम

Dec 18, 2021  |  01:54 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्स्प्रेस-वे का किया शिलान्यास, प्रदेश में होगा सबसे लंबा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा-वे एक्सप्रेस का शिलान्यास कर दिया है। यह प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। इसकी लंबाई 594 किलोमीटर होगी। जिससे मेरठ से प्रयागराज तक का सफर 7 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'आज शाहजहांपुर में ऐतिहासिक अवसर है। आज उ.प्र. के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो रहा है... करीब 600 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर लगभग 36000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। माँ गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा।'

Dec 18, 2021  |  01:35 PM (IST)
शाहजहांपुर पहुंचे पीएम


पीएम मोदी शाहजहांपुर पहुंच गए हैं। जनसभा स्थल से कुछ दूरी पर ही उनका हैलीपैड बनाया गया है। जैसे ही पीएम का हेलीकॉप्टर जनसभा स्थल के पास उतरा तो भीड़ ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। मंच पर यूपी बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। 

Dec 18, 2021  |  01:27 PM (IST)
जनसभा स्थल पर जबरदस्त भीड़

शाहजहांपुर की इस रैली में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने मंच से गीत गाकर लोगों का आवाहन,अभिवादन करते हुए कहा, 'हम आये हैं अपराध से यूपी निकाल के,इस क्षेत्र को रखना मेरे मित्रों संभाल के....' पीएम के पहुंचने से पहले ही शांहजापुर का ग्राउंड पूरी तरह पैक हो चुका है और हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है।
 

Dec 18, 2021  |  01:12 PM (IST)
पीएम मोदी का 10 दिन में 4 बार यूपी दौरा


यूपी चुनाव से पहले पीएम लगातार यूपी में सक्रिय हैं। पीएम मोदी का 21 दिसंबर को प्रयागराज दौरा है और 23 को वह वाराणसी और 28 दिसंबर को कानपुर जाएंगे। इसस पहले प्रधानमंत्री ने यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात दी थी। प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ही काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का उद्घाटन किया था।

Dec 18, 2021  |  12:03 PM (IST)
फाइटर प्लेन भी उतर सकेंगे एक्सप्रेस वे पर

पीएमओ ने कहा कि पूरी तरह से निर्मित होने के बाद, यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला, उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी निर्मित की जाएगी, जो वायु सेना के विमानों को आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने में सहायता प्रदान करेगी।

Dec 18, 2021  |  12:02 PM (IST)
12 जिलों को जोड़ेगा Expressway

मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। करीब 594 किलोमीटर लंबा व छह लेन का यह एक्सप्रेस-वे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा।