PM Modi Rishikesh visit: पीएम ने कहा कि 6 एम्स से आगे बढ़कर सरकार देश में 22 एम्स का सशक्त नेटवर्क बनाने की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ रही है। सरकार का ये भी लक्ष्य है कि देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित थे। पीएम मोदी का यह दौरा शारदीय नवरात्र के पहले दिन हुआ। पीएम की इस यात्रा को लेकर ऋषिकेश में सुरक्षा के भारी भरकम इंतजाम किए गए।