स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त का भाषण बेहद आसान तरीके से तैयार किया जा सकता है। आपको इसलिए हल्का सा होम वर्क करना, जिसके बाद आपके पास एक बेहतरीन स्पीच होगी। खास बात यह भी है कि उस भाषण को लिखने के साथ उसे सबके सामने देने की कला भी आना जरूरी है, वरना कितना भी बढ़िया भाषण क्यों न हो...आप लोगों पर अपना इंप्रेशन छोड़ने में नाकामयाब रहेंगे।
स्पीच की शुरुआत मुस्कुराते हुए अपने अभिवादन से करें। फिर ओपनिंग में कोई शेर या कविता पढ़ें। बीच में भाषण की मुख्य बातों का विस्तार से जिक्र करते हुए आगे बढ़ें। इस बीच, आपको कुछ स्वतंत्रता सेनानियों, महानायकों के बलिदान और ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र करना होगा। बाद में सभी को शुभकामनाएं देते हुए जय हिंद कहें और अपनी वाणी को विराम दें। यह तो स्पीच देने का एक बेसिक फॉर्मेट है। आप नीचे दिए टिप्स को समझ कर इसे और अपनी स्पीच को और बेहतर बना सकते हैं। जानें- तैयारी किस तरह करनी है: