Times Now Amazing Indians Awards 2022 Ceremony Updates: शिक्षा, मेडिकल, पर्यावरण, कोविड, प्रदूषण, ग्रामीण विकास सहित 12 क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को आज प्रतिष्ठित टाइम्स नाउ अमेजिंग इंडियंस अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड के विजेताओं का चुनाव करने के लिए एक लंबी प्रक्रिया अपनाई गई थी। चुनाव में ज्यूरी के दिग्गज सदस्यों एवं अंर्स्ट एंड यंग ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी। ये अवॉर्ड एनिमल वेलफेयर, कोविड-19 के नायकों, शिक्षा, पर्यावरण, खाद्य प्रबंधन एवं पोषण, हेल्थकेयर एवं मेडिकल, प्रदूषण, ग्रामीण विकास, शेल्टर मैनेजमेंट, स्लम केयर और महिलाएं एवं बच्चियों सशक्तिकरण के लिए दिया गया है।