LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

UP, Punjab, Uttarakhand Election 2022 Dates, Schedule: पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आईं नेताओं की प्रतिक्रियाएं

UP, Punjab, Uttarakhand Election/Chunav 2022 Date, Schedule: उत्‍तर प्रदेश सहित पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर इंतजार आज खत्‍म हो गया है। सात चरणों में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने विस्तार से जानकारी दी।। पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव ऐसे समय में होने जा रहा है, जबकि देश में एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

UP, Punjab, Uttarakhand Election/Chunav 2022 Date, Schedule: देश के पांच राज्‍यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।  निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने संबंध में कई अहम जानकारियां साझा की। सभी राज्यों में कुल सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। जिन पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के साथ-साथ उत्‍तराखंड (Uttarkhand), पंजाब (Punjab), गोवा  (Goa), मण‍िपुर (Manipur) भी शामिल हैं। इन राज्‍यों में विधानसभा चुनाव ऐसे वक्‍त में होने जा रहा है, जबकि देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़े हैं और कुछ हलकों में चुनाव टालने की मांग भी उठी।

यूपी :आपराधिक छवि पर चुनाव जीतना आसान, इन 2 दलों से चांस ज्यादा, क्या इस बार बदलेगी परंपरा

चुनाव आयोग (Election Commission) ने अभी कुछ दिन पहले ही इस संबंध में शीर्ष स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों की टीम के साथ एक बैठक भी की थी, जिसमें देश में कोविड (Covid-19) के मौजूदा हालात का जायजा लिया गया था और इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की गई थी। कोविड के मामलों में उछाल के बीच कई राज्‍यों में पार्टियों ने रैलियां रद्द (Political Rallies) करने और जनता से वर्चुअल (Virtual Rallies) तरीके से जुड़ने तथा डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाने का फैसला भी किया है। चुनाव आयोग की आज की घोषणा से स्‍पष्‍ट हो सकेगा कि पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए मतदान (Voting) किन तारीखों पर होंगे और इसके नतीजे कब आएंगे, जिसके बाद राज्‍यों में नई सरकारों का गठन होगा।

403 विधानसभा सीटों पर 15 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट, वोटर लिस्‍ट में ऐसे चेक करें नाम

Jan 08, 2022  |  06:10 PM (IST)
जेपी नड्डा का ट्वीट

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, 'आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पाँच राज्यों में चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूँ। मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि चुनाव आयोग द्वारा बताई गई कोविड और अन्य सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी ताक़त से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें।'

Jan 08, 2022  |  05:54 PM (IST)
प्रियंका गांधी का ट्वीट

10 मार्च को उप्र के नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों एवं आमजनों की जीत का मार्च होगा। इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों एवं आमजनों के हकों की लड़ाई लड़ेगी। लड़ेगा बढ़ेगा जीतेगा यूपी: प्रियंका गांधी

Jan 08, 2022  |  05:24 PM (IST)
मायावती ने की ये अपील

यूपी सहित पाँच राज्यों में विधानसभा आमचुनाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज तिथि की घोषणा का स्वागत। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आयोग यह चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू व शान्तिपूर्वक कराने की अपनी ज़िम्मेदारी को जन अकांक्षा के अनुरूप पूरी मुस्तैदी से जरूर निभाएगा। खासकर सत्ताधारी पार्टी द्वारा हर चुनाव में नए-नए हथकण्डे अपनाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की प्रवृति घातक रूप से आम होती जा रही है, जिसपर इस चुनाव में पूरी गंभीरता से ध्यान देने एवं तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की चुनाव आयोग से ख़ास अपील: मायावती

Jan 08, 2022  |  05:00 PM (IST)
खड़गे बोले- आर्थिक रुप से कमजोर दलों को होगा नुकसान

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- 'पीएम मोदी पहले भी कई राजनीतिक रैलियां कर चुके हैं. वह पिछले एक महीने से दौरा कर रहे हैं और यूपी के सीएम योगी से 10-15 से ज्यादा बार मिल चुके हैं। सत्ता पक्ष के लिए कुछ भी नहीं है। केवल आर्थिक रूप से कमजोर दलों को ही समस्याओं का सामना करना पड़ेगा; सत्तारूढ़ दल सहज है।'

Jan 08, 2022  |  04:47 PM (IST)
कैप्टन ने किया स्वागत

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'जितना जल्दी उतना बेहतर। हम उस बड़े दिन के लिए पूरी तरह तैयार हैं जो पंजाब का भविष्य तय करेगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पूरी भावना के साथ लोकतंत्र के कार्निवल में भाग लें और साथ ही साथ सभी COVID संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करें।'

Jan 08, 2022  |  04:44 PM (IST)
लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव की तारीखों के ऐलान करते हुए कहा, 'लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत। भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।'
Jan 08, 2022  |  04:38 PM (IST)
अखिलेश यादव ने कही ये बाद

चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान करने के बाद, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता बदलाव चाहती है और 10 मार्च को बीजेपी सरकार की विदाई तय है। वर्चुअल रैली पर बाद करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों को भी इसमें स्पेस दिया जाना चाहिए।

Jan 08, 2022  |  04:28 PM (IST)
आखिरी चरण का मतदान 27 फरवरी को

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होंगे, दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण और पंजाब में एक चरण, उत्तराखंड में एक चरण, गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे। तीसरे चरण में 20 फरवरी को  उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान होंगे। चौथे चरण में 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान होंगे। पांचवे चरण में 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण और मणिपुर के पहले चरण के मतदान होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

Jan 08, 2022  |  04:15 PM (IST)
यूपी में इतने चरणों में होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा।

दूसरा फेज-14 फरवरी

तीसरा फेज- 20 फरवरी

चौथा फेज- 23 फरवरी

पांचवां फेज- 27 फरवरी

Jan 08, 2022  |  04:12 PM (IST)
इन चरणों में होगा चुनाव

सभी राज्यों के चुनाव एकसाथ सात चरणों में आयोजित किया जाएगा। यूपी में 10 फरवरी को पहले फेज का चुनाव, नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 14 जनवरी, 21 जनवरी को लास्ट डेट नामांकन का। दूसरे चरण में यूपी में दूसरे चरण, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा में चुनाव होंगे। 21 जनवरी को अधिसूचना जारी होगें। 14 फरवरी को मतदान होगा।  पंजाब, उत्तराखंड, गोवा में एक ही चरण में मतदान होगा।

Jan 08, 2022  |  04:07 PM (IST)
डोर टू डोर कैंपेन में केवल 5 लोगों को अनुमति

चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही रैली की जा सकेंगी। इसमें शामिल होने वाले लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था राजनीतिक पार्टियां करेंगी। डोर-टु-डोर कैंपेन में अधिकतम 5 लोग ही शामिल हो सकेंगे- चुनाव आयोग

Jan 08, 2022  |  04:04 PM (IST)
मतदान का समय बढ़ाया गया, रैली पर रोक

हमने हेल्थ ऑफिसर भी नियुक्त किए हैं। सभी राज्यों में एक घंटे का मतदान टाइम बढ़ाया गया है। सभी दलों के उम्मीदवार, वोटर की पहला कर्तव्य होना चाहिए कि वो जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हो सके तो उम्मीदवार डिजिटल तरीके से चुनाव प्रचार करें ताकि कोविड नियमों का भी पालन हो चुके हैं। कोई भी रोड शो, बाइक रैली, पदयात्रा या किसी भी तरह के जुलूस 15 जनवरी तक नहीं होंगे। इसके लिए आगे भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। इसके बाद भी हालात की निगरानी की जाएगी। किसी भी तरह के रोड शो, नुक्कड़ सभा की अनुमति नहीं होगी और ना ही कोई विजय रैली या जुलूस निकाला जाएगा।: निर्वाचन आयुक्त

Jan 08, 2022  |  04:00 PM (IST)
इन राज्यों में इतना हो चुका है वैक्सीनेशन

गोवा में 95 से ज्यादा लोग डबल वैक्सीनेटेड हो चुकी है। उत्तराखंड 99 से अधिक पहली डोज ले चुके हैं जबकि 88 फीसदी डबल वैक्सीनेट हो चुके हैं। यूपी में 90 फीसदी लोग पहली डोज तथा 52 परसेंट लोग दूसरी डोज ले चुके हैं। पंजाब में 90 परसेंट पहली डोज ले चुके हैं जबकि 42 परसेंट दूसरी डोज ले चुके हैं। 

Jan 08, 2022  |  03:59 PM (IST)
सभी पोलिंग बूथ की कोविड के हिसाब से होगी जांच

निर्वाचन आयुक्त ने कोविड दिशानिर्देशों को बताने से पहले एक शेर कोट करते हुए कहा, 'यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है'। उन्होंने कहा, 'हालात बिल्कुल भी अनूकल नहीं हैं, डायनामिक हालात हैं। जो भी चुनाव अधिकारी होंगे वो डबल वैक्सीनेटेड होंगे जिन्हें फ्रंट लाइन वर्कर होंगें जिन्हें बूस्टर डोज भी दी जा सकती है। सारे पोलिंग बूथ सैनिटाइज होंगे। सभी पोलिंग बूथ की वैक्सीनेशन की जांच करेंगे।' 

Jan 08, 2022  |  03:54 PM (IST)
ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि सभी लोग चुनाव में भागीदारी करें और जिससे लोकतंत्र मजबूत हो। 50 या 60 फीसदी मतदान से कुछ नहीं होगा- निर्वाचन आयुक्त

Jan 08, 2022  |  03:51 PM (IST)
पहली बार होगी जनभागीदारी

सुविधा ऐप बनाया गया है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार सीधे आयोग के ऐप से अप्लाई कर सकते हैं। दिव्यांगों के लिए भी अलग ऐप बनाया गया है जिससे वो ट्रांसपोर्ट या व्हील चीयर की मांग कर सकते हैं। जनभागीदारी ऐप सी विजिल ऐप बनाया गया है जहां आयोग को आप फोटो और वीडियो अपलोड कर बता सकते हैं कि यहां पैसे बांटे जा रहे हैं या यहां धांधली हो रही है। 100 मिनट के अंदर में वहां आयोग की टीम जाएगी और जांच करेगी: मुख्य निर्वाचन आयुक्त

Jan 08, 2022  |  03:49 PM (IST)
केंद्रीय ऑब्जर्वर रखेंगे नजर

जो भी क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं वहां की वीडियो ग्राफी की जाएगी। सिविल सर्विसेज के आईपीएस, आईएस जैसे 900 केंद्रीय ऑब्जर्वर  भी इलेक्शन पर नजर रखेंगे और हर राज्य में की टीम जाएगी।  उम्मीदवार को अपना आपराधिक रिकॉर्ड बताना होगा। इसके लिए आयोग ने एक ऐप भी लॉन्च किया है। चुनाव के लिए एक व्यापक कार्यक्रम तय किया गया है।

Jan 08, 2022  |  03:44 PM (IST)
पोस्टल बैलेट की सुविधा

1620 पोलिंग स्टेशनों पर केवल महिलाएं रहेंगी।  पोलिंग स्टेशन की संख्या में 16 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।  यूपी में 29 फीसदी वोटर पहली बार मतदान करेंगे। निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि हम उम्मीदवार को ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा देंगे। आयोग के मतुाबिक इस बाद कोविड प्रभावित, 80 से अधिक उम्र वालों तथा दिव्यांग के लिए पोस्टर बैलेट की सुविधा होगी।

Jan 08, 2022  |  03:42 PM (IST)
आयोग ने बताया कितने बढ़े वोटर

आयोग ने बताया कि पांच जनवरी को मतदाता सूची को दिया गया था अंतिम रूप। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मतदाता बढ़े हैं। आयोग ने बाताया कि सभी राज्यों में मतदाताओं कीसंख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। वोटिंग सेंटर की संख्या को इस बार कम किया गया है। कुल 2 लाख 50 हजार से अधिक वोटिंग सेंटर  बनाए गए हैं। वोटिंग सेंटर पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग होगा।

Jan 08, 2022  |  03:35 PM (IST)
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, 'कोविड 19 की वजह से चुनाव कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। यह हमारी ड्यूटी होगी कि कैसे चुनाव कराए जाएं। कोरोना और नए वैरिएंट को देखते हुए चुनाव आयोग ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं कि कैसे शांति और कोविड फ्री था किसी तरह की वोटर को दिक्कत ना हो, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।'