जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) के लिए कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची भले ही जारी ना की हो लेकिन उम्मीदवार अपनी दावेदारी को निश्चिंत हैं। कांग्रेस (Congress) की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार शाम बैठक होनी है जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा, लेकिन वहीं कांग्रेस की लिस्ट जारी होने से पहले ही कांग्रेस के महम से पार्टी विधायक आनंद सिंह (Anand Singh Dangi) दांगी ने मंगलवार कोअपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए दांगी ने कहा, 'ये पांच साल मेरे नहीं मेरे खिलाफ सरकार थी। आज सरकार से हर कोई वर्ग परेशान है चाहे वो किसान हो, व्यापारी हो या फिर अन्य। सरकार ने कोई कार्य नहीं किया। मुझे कहीं टिकट मांगने की जरूरत नहीं, मेरी टिकट फाइनल है। किसी को और दिलवानी हो तो बताओ। मेरी जीत एक हजार फीसदी तय है। मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं, कोई सामने आएगा तब तो मुकाबला होगा। मेरा भाई चारा इतना मजबूत है कि जीत तय है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा को नामांकन में आना था लेकिन वे सीडब्लूसी की बैठक के चलते नहीं आ पाए'
दरअसल हरियाणा कांग्रेस में काफी गुटबाजी है जिस वजह से हाल ही में कांग्रेस आलाकमान को पार्टी की राज्य ईकाई में बदलवा करना पड़ा था और अशोक तंवर से प्रदेश अध्यक्ष की कमान लेकर कुमारी शैलजा को यह जिम्मेदारी दी गई थी। जहां एक तरफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा का अपना गुट है वहीं अशोक तंवर का अपना अलग गुट है। आनंद सिंह को भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे का माना जाता है।
कौन हैं आनंद सिंह दांगी
आनंद सिंह दांगी कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हैं जो 1991, 2005, 2009 और 2014 में महम विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं। इस सीट पर उनका खासा प्रभाव माना जाता है। गौर करने वाली बात यह है कि जब 2014 में मोदी लहर थी उसके बावजूद भी आनंद सिंह अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।