हिसार : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर-शोर से जारी है। राजनीतिक पार्टियां धुआंधार प्रचार अभियान चलाए हुए हैं और नेताओं के खूब दौरे हो रहे हैं। इस दौरान वे अपने काम और खूबियां गिना रहे हैं तो प्रतिद्वंद्वियों की नाकामी और खामियां जनता के सामने रखकर वोट हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं। इसी क्रम में अभिनेता से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले सनी देओल भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, जिस दौरान उन्होंने दिलचस्प टिप्पणी की।
पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल यहां अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने मशहूर फिल्मी संवाद 'तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख' और 'ढाई किलो के हाथ' को राजनीतिक अंदाज में बोलकर जनता को लुभाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, पर 21 तारीख को याद रखना, कमल के फूल का बटन दबाना है, नहीं तो ये ढाई किलो का हाथ जब उठता है तो क्या होता है? इस बार आपसे सिर्फ हाथ जोड़ने आया हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।