PM Modi rally : चरखी दादरी में पीएम मोदी बोले-अब पाकिस्तान नहीं जाने देंगे हरियाणा के हिस्से का पानी

PM Modi attacks on Pakistan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह हरियाणा के हिस्से का पानी पाकिस्तान नहीं जाने देंगे। इस पानी को रोकने के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है।

In Charkhi Dadri PM Modi says will not allow Haryana water to flow in Pakistan
चरखी दादरी में पीएम मोदी की चुनावी रैली।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • पीएम ने कहा कि 70 सालों से पाकिस्तान जा रहे पानी को रोकेंगे, इस पानी पर हरियाणा का हक
  • चरखी दादरी में चुनावी रैली को किया संबोधित, विस चुनाव में जीत का किया दावा
  • हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

चरखी दादरी (हरियाणा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों से हरियाणा के हक का पानी पाकिस्तान जा रहा था लेकिन अब यह पड़ोसी देश में नहीं जाएगा। इस पानी को रोकने के लिए उनकी सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। पीएम ने कहा कि इस पानी पर हक हरियाणा और राजस्थान के किसानों का है।

चरखी दादरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'हिंदुस्तान और हरियाणा के किसानों का पानी 70 साल तक पाकिस्तान जाता रहा...ये मोदी पानी को रोकेगा और आपके घर तक आएगा। इस पानी पर हक हिंदुस्तान का है। हरियाणा के किसान का है।' चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'राष्ट्रपति जिनपिंग ने मुझे बताया कि उन्होंने दंगल मूवी में भारत की बेटियों की बहादुरी देखी है। मुझे यह सुनकर काफी गर्व का अनुभव हुआ।'

उन्होंने कहा, 'हरियाणा के गांव यदि'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मुहिम को आगे नहीं बढ़ाते तो यह अभियान इतना व्यापक, प्रभावशाली और लाभकारी नहीं हुआ होता। हरियाणा का प्रत्येक व्यक्ति यह कहता है कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?''

हरियाणा में भाजपा की जीत का दावा करते हुए पीएम ने कहा, 'इस बार हम दो दिवाली मनाएंगे। एक 'दिये' की दिवाली होगी और दूसरी 'कमल' की। हम इस दिवाली को अपनी बेटियों को समर्पित करेंगे और उनकी कामयाबी का जश्न मनाएंगे।' पीएम ने कहा कि वह चुनाव रैलियों के लिए हरियाणा नहीं आते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हरियाणा में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार नहीं करता। मैं इस राज्य में भाजपा के लिए वोट भी नहीं मांगता। हरियाणा खुद मुझे बुलाता है। मैं खुद को यहां आने से रोक नहीं पाता। इस राज्य के लोगों ने मुझे काफी आशीर्वाद दिया है।'

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। इस राज्य में मुख्य चुनावी मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और इनेलो के बीच है। भाजपा को उम्मीद है कि वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब होगी। चुनाव नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर