Modi rally in Ballabgarh: हरियाणा में मोदी ने कांग्रेस से पूछा- अनुच्छेद 370 इतना प्रिय क्यों?

हरियाणा चुनाव
Updated Oct 14, 2019 | 16:49 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

PM Modi rally in Ballabgarh: सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि उन्हें अनुच्छेद 370 इतना प्रिय क्यों है।

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
मुख्य बातें
  • 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा के लिए वोटिंग होनी है
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बल्लभगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया
  • यहां उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि उन्हें अनुच्छेद 370 उन्हें इतना प्रिय क्यों है?

बल्लभगढ़, फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करने के लिए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस नेताओं को उन सैनिकों के परिवारों को जवाब देना चाहिए जो जम्मू-कश्मीर के निर्दोष लोगों की रक्षा कर रहे थे और ऐसा करते समय आतंकवादियों द्वारा मारे गए। उन्हें उन बहादुर सैनिकों की माताओं को जवाब देना चाहिए कि अनुच्छेद 370 उन्हें इतना प्रिय क्यों है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'ये हरियाणा और पूरे देश की भावना थी कि जम्मू-कश्मीर को अलगाव और हिंसा से निकालकर, सद्भाव और सशक्तिकरण की तरफ ले जाया जाए। आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख, विकास और विश्वास के एक नए रास्ते पर चल पड़े।' 

 

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का श्रेय 130 करोड़ देशवासियों को जाता है, हिंदुस्तान के मतदाताओं को जाता है। आपने कमल पर बटन दबाया और आपके सपने पूरे करने के लिए मुझे ये ताकत मिली। आज पूरा देश ये भी देख रहा है कि जिनके हितों पर इस फैसले से चोट हुई है, वो सदमे में हैं और तिलमिलाए हुए हैं। लोग इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, विदेशों में जाकर मदद मांग रहे हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'मैं इन लोगों को चुनौती देता हूं कि यदि हिम्मत है तो स्पष्टता के साथ हरियाणा के सामने आए और बताएं कि अगर ये चुनाव जीतकर के आएंगे तो 370 और 35 A वापस लाएंगे। लोकसभा चुनाव तक अपने मेनिफेस्टों में लिखें कि हम 370  वापस लाएंगे।' 

 

मोदी ने कहा, 'जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए अपनों को खोया है, उनकों कांग्रेस के नेता बताएं कि इन्हें अनुच्छेद 370 से इतना मोह क्यों हैं? कांग्रेस और उसके जैसे दल ये नहीं कर सकते क्योंकि ये घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं वो सिर्फ सतही हैं। वोटबैंक की राजनीति को जिंदा रखने का उनका विफल प्रयास है। सिर्फ विरोध इनकी आदत बन गई है, यही उनकी परंपरा और तरीके हैं। ये मोदी है जिसने 370 को हटा कर चार-चार पीढ़ी से मेरे उन वाल्मीकि भाइयों और बहनों पर जुल्म होते थे उसको एक झटके से चार पीढ़ी के अन्याय को मैंने खत्म कर दिया है।' 

 

तीन तलाक बिल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'देश में हो रहे हर सुधार और हर परिवर्तन के सामने कांग्रेस और उसके जैसे दल दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं। आपने देखा है कि कैसे तीन तलाक के खिलाफ कानून को इन लोगों ने हर बार रोका, हर तरह के बहाने बनाकर रोका। ये लोग जमीन से इतना कट चुके हैं कि वास्तविक सच्चाई इन्हें नजर ही नहीं आ रही है।  जब तीन तलाक की बात होती थी, तो इन्हें लगता था कि इससे इनकी मुस्लिम वोटबैंक की राजनीति चलेगी और जो मुस्लिम पति हैं वो इससे खुश हो जाएंगे और इनका साथ देंगे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर