LIVE

HMPV Virus Outbreak News Live: भारत में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट... चीन में बिगड़ने लगे हालात

HMPV Virus Outbreak News, HMPV Virus Cases in India (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) 8 January 2024 Updates:भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामला सामने आ रहे हैं। अब तक कुल पांच मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद केंद्र सरकार अलर्ट है और उसने राज्यों को आईएलआई और एसएआरआई सहित श्वसन संबंधी बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और एचएमपीवी संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है। वहीं, इस नए वायरस को लेकर चीन फिर संदेह के घेरे में है। चीन में वायरस से हालात बिगड़ने लगे हैं। वुहान में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से HMPV की पूरी जानकारी मांगी है। जानिए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर हर अपडेट-

HMPV Virus Outbreak News Live: भारत में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट... चीन में बिगड़ने लगे हालात
  • भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं
  • अब तक कुल पांच मामले सामने आ चुके हैं, इसे लेकर केंद्र सरकार अलर्ट
  • केंद्र ने राज्यों को निगरानी बढ़ाने और एचएमपीवी संक्रमण रोकथाम की जागरूकता फैलाने की सलाह दी
  • नए वायरस को लेकर चीन फिर संदेह के घेरे में, चीन में वायरस से हालात बिगड़ने लगे
  • वुहान में स्कूलों को बंद कर दिया गया, वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर WHO ने चीन से मांगी पूरी जानकारी
Jan 9, 2025 | 01:58 PM IST

HMPV से डरने की जरूरत नहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किए निर्देश

एचएमपीवी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट मोड में है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया, "एचएमपीवी वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उससे सतर्क रहने की जरूरत है। इसको लेकर लोगों को आगाह किया गया है और उनके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।" उन्होंने आगे कहा, "एचएमपीवी के संबंध में हमने उप स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। साथ ही वायरस से संबंधित बीमारियों के लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में भी बताया गया है। अगर इस बीमारी से जुड़ा लक्षण किसी में मिलता है तो इसकी जांच एम्स में की जाएगी। इसके अलावा वायरस के फैलने की स्थिति में जांच केंद्र को मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला अस्पताल में तैयार कराया जाएगा। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार की पूरी तैयारी है।"
Jan 9, 2025 | 12:09 PM IST

हर बच्चे को कम से कम एक बार HMPV संक्रमण होगा

ब्रिटेन के ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय में चिकित्सा के प्रोफेसर पॉल हंटर ने कहा कि लगभग हर बच्चे को अपने पांचवें जन्मदिन तक कम से कम एक बार HMPV संक्रमण होगा।
उन्होंने कहा कि कई लोग अपने जीवन में कई बार इस वायरस से संक्रमित होते हैं।
Jan 9, 2025 | 11:15 AM IST

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने HMPV पर जारी की सलाह

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि राज्य ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV ) से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, राजेंद्र अस्पताल, पटियाला में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पूरे राज्य में जांच चल रही है। उन्होंने पुष्टि की कि पंजाब में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है और इस बात पर जोर दिया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, उन्होंने एक साल से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी। मुख्यमंत्री भगवंत मान स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Jan 9, 2025 | 10:43 AM IST

HMPV वायरस को लेकर चिंताओं के बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर ने लोगों को आश्वस्त किया कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कुशलता से काम कर रहा है और किसी को भी इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दोहराया कि HMPV का यह वैरिएंट इतना मजबूत नहीं है और देश पहले ही कोरोना जैसे वायरस से निपट चुका है। पत्रकारों से बात करते हुए, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि यह वैरिएंट मजबूत नहीं है। हमने कोरोना वायरस से निपटा है। हमारा स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कुशलता से काम कर रहा है। किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है...।
Jan 9, 2025 | 10:41 AM IST

HMPV को लेकर WHO का बड़ा बयान: सर्दियों में श्वसन संक्रमण में वृद्धि आम बात

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की अधिकारी मार्गरेट हैरिस ने कहा कि सर्दी और वसंत के दौरान सामान्य श्वसन संक्रमणों की संख्या में वृद्धि सामान्य है। उन्होंने आगे कहा कि चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार, बीमारी पैदा करने वाले रोगजनक ज्ञात हैं। उन्होंने कहा कि देश में सामान्य श्वसन संक्रमणों की संख्या में वास्तव में वृद्धि हुई है। और सर्दियों के दौरान यह पूरी तरह से अपेक्षित है। चीन में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर श्वसन संक्रमणों के लिए एक प्रहरी निगरानी प्रणाली है।
Jan 9, 2025 | 10:38 AM IST

HMPV से सबसे ज़्यादा असुरक्षित कौन

छोटे बच्चे, बुज़ुर्ग और कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में HMPV के लक्षण ज़्यादा गंभीर हो सकते हैं।
Jan 9, 2025 | 10:37 AM IST

जानिए क्या HMPV के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह

इंपीरियल कॉलेज लंदन में वैक्सीन इम्यूनोलॉजी के प्रोफेसर जॉन ट्रेगोनिंग ने कहा कि एचएमपीवी के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह फ्लू के लिए दी जाने वाली सलाह के समान है। उन्होंने कहा कि खुद को अच्छी तरह हवादार (जगहों) में रखकर, खांसते समय अपना मुंह ढककर और अपने हाथ धोकर सुरक्षित रखना चाहिए। संक्रमित लोगों को आराम करना चाहिए, तरल पदार्थ लेना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि यह दूसरों में न फैले।
Jan 8, 2025 | 11:49 PM IST

ग्रीस में HMPV वायरस ने दी दस्तक

ग्रीस ने 71 वर्षीय व्यक्ति में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के पहले मामले की पुष्टि की है। राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन ने चिकित्सा कर्मचारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और सख्त स्वच्छता उपायों को बनाए रखने की सलाह दी है।
Jan 8, 2025 | 11:48 PM IST

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने एचएमपीवी वायरस के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य में श्वसन संबंधी बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
Jan 8, 2025 | 11:16 PM IST

गुजरात के साबरकांठा में HMPV का संदिग्ध मामला आया सामने

गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में HMPV का एक संदिग्ध मामला सामने आया।
Jan 8, 2025 | 06:19 PM IST

मणिपुर में भी HMPV वायरस को लेकर हो रही तैयारियां

देश में एचएमपीवी वायरस को लेकर जारी चिंताओं के बीच मणिपुर के विभिन्न अस्पतालों में वायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर मॉल ड्रिल हुई। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राज्य में अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। साथ ही घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
Jan 8, 2025 | 05:14 PM IST

जम्मू में स्पेशल वार्ड बनाया गया

देश में एचएमपीवी वायरस के मामलों के बीच जम्मू और कश्मीर स्वास्थ्य विभाग ने संभावित वायरस से निपटने के लिए जम्मू में एक विशेष आईसीयू वार्ड स्थापित किया है।
Jan 8, 2025 | 04:11 PM IST

झारखंड में रिम्स और एमजीएम में बने नोडल सेंटर

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यनूमो वायरस) के संदिग्धों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) और जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज को नोडल सेंटर बनाते हुए सैंपल की जांच की व्यवस्था की गई है।
Jan 8, 2025 | 02:49 PM IST

राज्यों को दी गई जरूरी रोकथाम की सलाह

राज्यों को सलाह दी गई कि वे वायरस के संक्रमण की रोकथाम के बारे में लोगों के बीच सूचना और जागरूकता फैलाएं, जैसे कि साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोना, गंदे हाथों से आंख, नाक या मुंह को नहीं छूना, रोग के लक्षण वाले लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना और खांसते एवं छींकते समय मुंह एवं नाक को ढंकना।
Jan 8, 2025 | 12:10 PM IST

वायरस को हल्के में न लें

इस बीच, कर्नाटक में भाजपा ने राज्य सरकार से वायरस को हल्के में नहीं लेने का आग्रह किया क्योंकि इसने चीन में तबाही मचा दी है। सोमवार को बेंगलुरु में दो बच्चों के वायरस से संक्रमित पाए जाने के मद्देनजर विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा कि प्रशासन को तुरंत सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता और आईसीयू बिस्तर की स्थिति की जांच करनी चाहिए। अशोक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के लोगों से शांत रहने के बयान का उद्देश्य लोगों को घबराने से रोकना था, लेकिन जब जनता को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं हो तो किसी भी वायरस को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
Jan 8, 2025 | 11:04 AM IST

ओडिशा सरकार अलर्ट

ओडिशा सरकार ने राज्य में सभी चिकित्सा सुविधाओं और प्रयोगशालाओं को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। मंगलवार सुबह भुवनेश्वर में एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में एचएमपीवी के कुछ मामले सामने आए हैं। हालांकि, ओडिशा में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
Jan 8, 2025 | 09:54 AM IST

नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मामले

नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मामले सामने आये, दोनों बच्चे सात और 14 साल के हैं, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में किया गया। नागपुर के जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने संवाददाताओं को बताया कि उनके नमूनों की जांच की गई और उन्हें संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया गया। उन्होंने कहा, नागपुर में एचएमपीवी रोगियों के बारे में मीडिया की रिपोर्ट गलत है। मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने दोहराया कि खतरे की कोई वजह नहीं है, लेकिन कई राज्य सरकारों ने कहा है कि वे अलर्ट पर हैं।
Jan 8, 2025 | 08:40 AM IST

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम से प्राप्त आंकड़े

बैठक चीन में एचएमपीवी मामलों में वृद्धि की खबरों के बीच आयोजित की गई थी और उसी दिन कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में एचएमपीवी के पांच मामलों की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम से प्राप्त आंकड़े देश में कहीं भी आईएलआई और एसएआरआई जैसी बीमारियों में असमान्य वृद्धि का संकेत नहीं देते हैं।
Jan 8, 2025 | 08:05 AM IST

केंद्र-राज्यों की बैठक

देश में सोमवार को एचएमपीवी का पहला मामला सामने आया, जब कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में पांच बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा है कि सरकार स्थिति पर करीबी नजर रख रही है और चिंता की कोई बात नहीं है। एचएमपीवी वायरस एक रोगजनक है जो सभी आयु वर्ग के लोगों में श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक डिजिटल बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने देश में श्वसन संबंधी बीमारियों और एचएमपीवी मामलों एवं उनके प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का जायजा लिया गया।
Jan 8, 2025 | 08:04 AM IST

अब तक पांच मामले सामने आए

अब तक पांच मामले सामने आने के बाद केंद्रअलर्ट है ने राज्यों को आईएलआई और एसएआरआई सहित श्वसन संबंधी बीमारियों की निगरानी बढ़ाने तथा एचएमपीवी संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है। आईएलआई, इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी है जबकि एसएआरआई, गंभीर तीव्र श्वसन संबंधी रोग है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर से एचएमपीवी संक्रमण के दो संदिग्ध मामले सामने आए। दोनों मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि उनके नमूने नागपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान को भेजे गए हैं।
Jan 8, 2025 | 08:04 AM IST

सरकार की स्थिति पर करीबी नजर

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर से एचएमपीवी संक्रमण के दो संदिग्ध मामले सामने आए। दोनों मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि उनके नमूने नागपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान को भेजे गए हैं। देश में सोमवार को एचएमपीवी का पहला मामला सामने आया, जब कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में पांच बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा है कि सरकार स्थिति पर करीबी नजर रख रही है और चिंता की कोई बात नहीं है।
Jan 8, 2025 | 08:03 AM IST

HMPV से चीन में बिगड़ने लगे हालात, वुहान में स्कूल बंद

चीन में वायरस से हालात बिगड़ने लगे हैं। वुहान में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बच्चों में बढ़ते मामलों को देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है। वायरस के बढ़ते मामलों से WHO भी टेंशन में आ गया है। उसने चीन से HMPV की पूरी जानकारी मांगी है।
Jan 8, 2025 | 08:03 AM IST

HMPV के बढ़ते मामलों के बाद केंद्र सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य सचिव ने की बैठक

भारत में ह्यूमन मेटानिमोवायरस (HMPV) संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद केंद्र ने राज्यों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संबंधी रोग (SARI) सहित श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए निगरानी बढ़ाने को कहा है। साथ ही एचएमपीवी की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है।