नई दिल्ली: झारखंड की सत्ता की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है और सत्तारुढ़ बीजेपी ने राज्य की सत्ता को खो दिया है रघुबर दास ने अपना इस्तीफा गवर्नर को सौंप दिया है वहीं झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी अजेय नहीं है और सभी राजनीतिक दलों को उसके खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए।
राज्य की सत्ता खोने के बाद बीजेपी खेमे में मायूसी है वहीं कांग्रेस खेमे में इसके लेकर खुशी का माहौल है तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ता चुनाव नतीजों से मायूस हैं। एक नजर डालने की कोशिश करते हैं कि क्या ऐसी वजहें रहीं जिनके चलते बीजेपी को सत्ता से बाहर होना पड़ा-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।