धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले गुरुवार को धनबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। धनबाद की छह विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण में मतदान किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा पर पूरे देश को विश्वास है और वह जो वादा करती है उसे हर कीमत पर पूरा करती है।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'बीते कुछ हफ्तों से मैंने झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया है, वहां का माहौल जाना है, लोगों से बात की है। मैं राजनीति के अनुभव के आधार पर कहता हूं कि एक बार बिल्कुल स्पष्ट है कि पूरे झारखंड में कमल के फूल को लेकर भाजपा की डबल इंजन सरकार को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है। भाजपा ने सिर्फ 6 महीने में दिखाया है कि संकल्प चाहे कितने भी बड़े हों, कितने भी मुश्किल हों, उन्हें पूरा करने के लिए हम दिन रात एक कर देते हैं।'
कांग्रेस फैला रही है भ्रम
नागरिक सशोधन विधेयक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और उसके साथी North-East में भी आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। वहां भ्रम फैलाया जा रहा है कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग आ जाएंगे। जबकि ये कानून पहले से ही भारत आ चुके शरणार्थियों की नागरिकता के लिए है। मैं पूर्वोत्तर के हर राज्य को आश्वस्त करता हूं। असम और अन्य राज्यों की परंपराएं, संस्कृति, भाषा आदि बिल्कुल प्रभावित नहीं होंगी। केंद्र सरकार आपके विकास के लिए राज्य सरकार के साथ काम करेगी। कांग्रेस के बयानों से गुमराह न हों।'
कांग्रेस और वामदलों पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के इरादे और कारनामे इसी के साथ ये स्थिति पैदा हुई है। कांग्रेस के साथ JMM और RJD और बचे-खुचे वामपंथी जैसे इनके सहयोगी हमेशा यही करते रहे हैं। हम सुख वैभव के पीछे नहीं दौड़ते हैं, न ही हम चैन की नींद सोते हैं। हर पल देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए हम हमेशा अपने आप को मिटाते रहते हैं।'
शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया अयोध्या केस
अयोध्या केस और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भाजपा ने आपसे ये कहा था कि देश में एक ही संविधान लागू करेंगे, जम्मू-कश्मीर में भी भारतीय कानून लागू करेंगे। आज जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हट चुका है और भारत का संविधान पूरी तरह से वहां लागू है। राम जन्मभूमि को लेकर जो विवाद सदियों से चल रहा था जिसको कांग्रेस ने जानबूझ कर उलझाया। हमने कहा था, हमारे संकल्प पत्र में लिखा था कि राम जन्मभूमि विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएंगे। हमने अपना वादा निभाया और इसको शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया।'
तीन तलाक बिल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमने ये भी कहा था कि तीन तलाक की कुप्रथा से हमारी माताओं-बहनों को मुक्ति दिलाकर रहेंगे।आज इसके विरुद्ध सख्त कानून बन चूका है, इस कानून ने लाखों-करोड़ों मुस्लिम बहनों का जीवन सुरक्षित किया है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।