KCR ने कर दिया नेशनल प्लान का आगाज,ममता-नीतीश-केजरीवाल के बीच बनेगी जगह !

KCR Change Party Name: केसीआर लगातार दो बार से अपने राज्य में सत्ता में है। और उनकी लोकप्रियता की वजह उनकी कुछ योजनाएं हैं, जिन्होंने राज्य के एक बड़े तबके के जीवन पर असर डाला है। इसमें रायथु बंधु और दलित बंधु योजना प्रमुख है। राजनीति में नंबर गेम बहुत मायने रखता है। जहां पर फिलहाल केसीआई कमजोर नजर आते हैं।

केसीआर के नेशनल प्लान कितना दम

मुख्य बातें
  • केसीआर का राजनीतिक करियर अभी तक तेलंगाना में ही सीमित रहा है। जहां पर केवल 17 लोक सभा सीटें आती हैं।
  • दक्षिण भारत के सीटों के समीकरण को देखा जाय तो यहां लोक सभा की कुल 178 सीटें आती हैं।
  • लेकिन अभी तक किसी क्षेत्रीय पार्टी ने दिल्ली में सरकार नहीं बनाई है।

KCR Change Party Name: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने राष्ट्रीय सपने को उड़ान भरने के लिए,पार्टी का नाम बदल दिया है। अब उनकी तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी का नाम भारत राष्ट्र समिति (BRS) हो गया है । पार्टी के मुखिया और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस साल अप्रैल में स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा था कि पार्टी को देश के हित में राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। चंद्रशेखर राव, ने जब राष्ट्रीय राजनीति में कदम रख दिया है, तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनमें कितना दम खम है। उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में असरदार भूमिका निभाने के लिए न केवल अपने राज्य में बल्कि दूसरे राज्यों में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि तेलंगाना की केवल 17 लोक सभा सीटे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर वह मुकाम नहीं दिला सकेंगी, जो वह हासिल करना चाहते हैं।

केसीआर लगातार दो बार से तेलंगाना राज्य में सत्ता में है। और उनकी लोकप्रियता की वजह उनकी कुछ योजनाएं हैं, जिन्होंने राज्य के एक बड़े तबके के जीवन पर असर डाला है। इसमें रायथु बंधु और दलित बंधु योजना प्रमुख है। रायथु बंधु योजना किसानों के लिए है। जिसके जरिए राज्य के किसानों को प्रति एकड़ 5000 रुपये देती है। जिसके आधार पर किसानों को खेती की जरूरतों के लिए सालना 10000 रुपये मिलते हैं। इस स्कीम के जरिए सरकार का दावा है कि किसानों को जुलाई 2022 तक 58 हजार करोड़ रुपये जा चुके हैं।

End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed