आखिर गोविंदा के लिए कांग्रेस मंत्री ने क्यों कहा- इनकी कोई वैल्यू नहीं, पैसे के लिए किसी भी मंच पर नाचेंगे

महाराष्ट्र चुनाव
Updated Oct 20, 2019 | 11:10 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Sajjan Singh Verma on Govinda: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पर निशाना साधा है। दरअसल, गोविंदा ने महाराष्ट्र में बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार किया।

Govinda
गोविंदा 

इंदौर: मध्य प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस के पूर्व सांसद गोविंदा की महाराष्ट्र में भाजपा नेता के लिए प्रचार करने के लिए आलोचना की है और आरोप लगाया कि ऐसे लोगों के कोई मूल्य नहीं होते हैं। दरअसल, गोविंदा ने 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र के बुलढाणा में बीजेपी के लिए एक रोड शो किया। उन्होंने मलकापुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के उम्मीदवार चैनसुख मदनलाल संचेती के लिए प्रचार किया।

इस संबंध में जब वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये लोग पैसे के लिए काम करते हैं। यदि आप उन्हें अधिक पैसा देते हैं, तो वे आपके लिए मंच पर नृत्य करेंगे। और अगर कोई और उन्हें अधिक पैसे देता है तो वे उनके मंच पर नृत्य करने के लिए आपके मंच को छोड़ देंगे। इन लोगों का कोई मूल्य नहीं है। कांग्रेस सरकार ने उन्हें एमपी आइकन बना दिया, लेकिन इस तरह के आइकन को टूटने में समय नहीं लगेगा।' 

रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने मध्य प्रदेश की परंपराओं और पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए गोविंदा को ब्रांड एंबेसडर बनने की पेशकश दी थी।

2004 में गोविंदा कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और मुंबई से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। 20 जनवरी 2008 को, गोविंदा ने राजनीति छोड़ने का फैसला किया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर