गंभीर चक्रवाती तूफान 'यास' बुधवार (26 मई) को सुबह करीब 9 बजे ओडिशा के भद्रक जिले में धामरा बंदरगार के निकट पहुंचा। इस दौरान हवा की रफ्तार 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा रही। ओडिशा में करीब 5.80 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पश्चिम बंगाल में भी इससे तबाही हुई है, जहां कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि पेड़, बिजली के खंभे और तारों को भी नुकसान पहुंचा।