जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम के बाद लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि यह उनकी सरकार की जिम्मेदरी है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के सपने साकार हों और उनकी इच्छाएं व आशाएं पूरी हों।