अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ ने शनिवार को सालों पुराने विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया। इस बेंच की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने की। इसके अलावा अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ और जस्टिस अब्दुल नज़ीर पीठ का हिस्सा थे।