प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सात दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं। इस दौरान वे रविवार 22 सितंबर को टेक्सास के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी मेगा रैली को संबोधित करेंगे। इस मेगा रैली कार्यक्रम की खासियत ये है कि इस दौरान मंच कर उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। यहां पर मोदी और ट्रंप एक ही मंच शेयर करेंगे जिससे दुनिया भारत का दम देखेगी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को ही अमेरिका पहुंचे। बता दें कि हाउडी मोदी कार्यक्रम भारतीय अमेरिकी प्रवासी नागरिकों ने आयोजित किया है।