कोरोना के खिलाफ हैदराबाद पुलिस की तरफ से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। हैदराबाद पुलिस अलग अलग तरह से संदेश देने की कोशिश कर रही है कि इस अदृश्य दुश्मन से सामना करने के लिए सिर्फ और सिर्फ बेहतर उपाय यह है कि हम हर हाल में मास्क का इस्तेमाल करें।
कोरोना के खिलाफ हैदराबाद पुलिस की तरफ से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। हैदराबाद पुलिस अलग अलग तरह से संदेश देने की कोशिश कर रही है कि इस अदृश्य दुश्मन से सामना करने के लिए सिर्फ और सिर्फ बेहतर उपाय यह है कि हम हर हाल में मास्क का इस्तेमाल करें।
बेशक यह तस्वीर जम्मू-कश्मीर है कि लेकिन पुतले के जरिए यह बताया गया है कि कोरोना का वायरस किस तरह से हर वक्त हमला करने के लिए तैयार है, उस दुश्मन से मुकाबला करने के लिए हम सबको जरूरी ऐहतियातों पर बिना किसी ढील के ध्यान देना ही होगा।
इस तस्वीर के जरिए बताने की कोशिश हो रही है जिस तरह से एक बार कोरोना का वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है उससे बचने के लिए घरों में रहना कितना जरूरी है। पुलिस की तरफ से यह संदेश दिया जा रहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाजारों की तरफ रुख करें।
इस तस्वीर में महिला अपने परिजनों के साथ कहीं जा रही है। लेकिन महिला पुलिस उसे इशारे के जरिए अपने पास बुला रही है। कोरोना के इस दौर में जहां मास्क पहनना बेहद जरूरी है, उसके साथ यह भी आवश्यक है कि हम सब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करें।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।