Logtantra: 6 राज्यों में रहस्यमयी बुखार से हड़कंप, मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन?

Mysterious Fever:उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिरोजाबाद जिले में काफी अधिक संख्या में लोग वायरल बुखार से पीड़ित हैं, घर-घर सर्वेक्षण के बावजूद मौतों का सिलसिला जारी है।

Logtantra Show on Mysterious Fever
6 राज्यों में रहस्यमयी बुखार से हड़कंप 

उत्तर प्रदेश के 58 जिलों के बदहाल अस्पतालों का हाल और भी बुरा हो गया है अस्पतालों के बाहर मासूम फर्श पर लेटे हैं, बच्चों के मां-बाप आंखों में आंसू और उम्मीद लिए इस इंतजार में खड़े हैं कि अंदर कोई बिस्तर खाली हो और उन्हें जगह मिले बिस्तर खाली तो हो रहे हैं लेकिन वहां भर्ती बच्चे अपने पांव पर घर जाने के बजाय चार कंधों पर जा रहे हैं मासूम मर रहे हैं, सबसे ज्यादा बुरा हाल है फिरोजाबाद जिले का है...

ये तो सिर्फ फिरोजाबाद की एक कहानी है न जाने ऐसे कितने बच्चों को ये रहस्यमयी बुखार मौत की नींद सुला रहा है, यूपी में इस रहस्यमयी बुखार ने तांडव मचाया और अब देश के अलग अल जिलों में फैलता जा रहा है.. एक एक कर के अब आपको हर राज्य का हाल दिखाते हैं-

देशभर में रहस्यमयी बुखार का कहर-

  1. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में तो 58 जिले प्रभावित हैं और अभी 60 बच्चों की मौत हो चुकी है...
  2. दिल्ली में 11 जिले प्रभावित हैं, 10 बच्चों की मौत हो चुकी है...
  3. बिहार में 9 जिले प्रभावित हैं, 30 बच्चों की मौत हो चुकी है...
  4. मध्य प्रदेश के 12 जिले भी वायरल फीवर से प्रभावित हैं, 20 बच्चों की मौत...
  5. हरियाणा  के चिल्ली गांव में रहस्यमयी बुखार ने कहर ढाह रखा है, 8 बच्चों की मौत...
  6. गुजरात के 10 जिले प्रभावित हैं, 5 की मौत हो चुकी है...

देखिए इस संवेदनशील मुद्दे पर Logtantra शो Ankit Tyagi के साथ...

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर