काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट का बड़ा बयान, जिस ढांचे की बात हो रही है वो मंदिर का हिस्सा

काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से पहली बड़ी टिप्पणी आई है। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने कहा कि ये मंदिर ही है। जो ढांचा अभी वहां पर खड़ा है वो भी मंदिर का ही हिस्सा है। पुराणों में लिखा है वहीं मंदिर है और जो मूर्ति मिली है तो इससे और ज्यादा स्थापित हो जाता है कि वो मंदिर ही है।

Gyanvapi Mosque Survey, Kashi Vishwanath Temple Trust, Nagendra Pandey, Muslim side, Hindu side, Shivling, fountain
ज्ञानवापी पर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्र्स्ट का बयान 

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट को अभी वाराणसी की स्थानीय अदालत के सामने पेश किया जाना है। लेकिन उससे पहले विवाद इस बात पर है कि मस्जिद के तहखाने से जो संरचना शिवलिंग या फव्वारा है। दोनों पक्ष अलग अलग दावे कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने कहा कि सब कुछ मंदिर का ही हिस्सा है। पुराणों में भी इस संबंध में स्पष्ट उल्लेख है। यह तो सबको पता ही है। अब सर्वे में जो कुछ मिला है उससे भी साफ है कि ज्ञानवापी मंदिर परिसर का ही हिस्सा है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर