सबसे पहले एक सवाल वो कौन लोग हैं जो कोरोना को न्योता दे रहे हैं कैसे अंजाने में न्योता दे रहे हैं, कोरोना पर बहुत हद तक कंट्रोल पाने के बाद इस बार दीपावली पर लोगों को छूट दे दी गई.. लेकिन छूट के बाजारों की जो स्थिति है वो भयावह है.. पांव रखने की जगह नहीं है.. ऐसे में एक डर लगातार बना हुआ है.. कहीं दीपावली के बाद कोरोना बम न फट जाए
आपको ध्यान होगाा कि किस तरह पिछले साल दिवाली के बाद कोरोना के केस देश भर में तेजी से बढ़ने लगे थे। 17 नवंबर, 2020 को 29 हजार से ज्यादा कोरोना केस थे। जो लगभग 32 फीसदी की बढ़ोत्तरी थी। वहीं 18 नवंबर को 38 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले थे। और एक ही दिन में कोराना केस में 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी।
त्योहारों पर कोरोना का खतरा-
पिछली दिवाली- 14 नवंबर
केस मौत कोरोना के अटैक में तेजी
17 नवंबर- 29,164 449 32%
18 नवंबर- 38,617 474 30%
आपको याद होगा कि इसी साल होली के बाद कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़े थे कोरोना की दूसरी लहर होली के बाद आई थी। और फिर हम सबने क्या-क्या था। वो आप सबको याद होगा।
होली के बाद कोरोना का प्रहार-
तारीख देश में कुल केस
29 मार्च 5,40,720
13 अप्रैल 13,65,704
वहीं त्योहारों के मौसम में लोगों की लापरवाही और इसी बीच में डेंगू का प्रकोप अभी लगातार डेंगू मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, देश के कई राज्यों में डेंगू के केस बढ़ते दिख रहे हैं।
राजस्थान में डेंगू का डंक!-
अब तक लगभग 7 हजार डेंगू केस
हर दिन नए मरीज भर्ती हो रहे हैं
ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू के मरीज
एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज
कई राज्यों में डेंगू का डंक-
राज्य केस
दिल्ली 12 सौ से ज्यादा
यूपी 18 हजार से ज्यादा
पंजाब 13 हजार से ज्यादा
राजस्थान लगभग 7 हजार
मध्य प्रदेश 10 हजार से ज्यादा
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।