EXCLUSIVE: क्या होता है हिजाब, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से खुद सुनें

कर्नाटक से हिजाब पर शुरू हुआ विवाद अब देश के कई हिस्सों तक दस्तक दे चुका है। इन सबके बीच सियासत भी हो रही है। लेकिन केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने विस्तार से बताया कि कुछ दकियानुसी विचार के लोग इस विषय पर बखेड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।

karnataka hijab controversy, Kerala Governor Arif Mohammad Khan , karnataka high court
EXCLUSIVE: क्या होता है हिजाब, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से खुद सुनें 

केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हिजाब के मसले पर बिना मतलब विवाद खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि हिजाब का संबंध महिलाओं के वेशभूषा से नहीं है। इसके साथ यह भी आग्रह किया गया कि जो लोग हिजाब के मुद्दे पर सियासत कर रहे हैं वो बताएं कि हिजाब का मतलब क्या है। कुरान का हवाला देकर गलत संदेश दिया जा रहा है। आरिफ मोहम्मद खान ने विस्तार से इस विषय पर TIMES NOW नवभारत से विस्तार से बात की। उन्होंने सनातन धर्म के सिद्धांतों और इस्लाम के सिद्धातों को एक बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस विषय के जरिए खुद की स्वार्थ सिद्धि में जुट गए हैं। लोगों को हिजाब के मुद्दे पर सही जानकारी देने की आवश्यकता है। 

जो बहन बेटियों के सम्मान के साथ खेलेगा, हिंदुस्तान में आग लगेगी, सपा नेता रुबिना खानम के विवादित बोल

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर