शिकंजे में तीस्ता, अगला नंबर किसका? तीस्ता सीतलवाड़ पर क्यों हुई कार्रवाई?

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में शनिवार को मुंबई में हिरासत में ले लिया।

Teesta Setalvad
तीस्ता सीतलवाड़ 

गुजरात ATS ने तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में ले लिया है। गुजरात ATS की टीम पहले मुंबई में तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची, उसके बाद उन्हें लेकर मुंबई के सांताक्रूज पुलिस थाने ले गई। उसके बाद खबर है कि ATS की टीम तीस्ता को गुजरात लेकर चली गई है। पूर्व IPS आर बी श्रीकुमार, संजीव भट्ट पर भी केस दर्ज हुआ है। धारा 468, 471, 194, 211, 281, 120B में केस दर्ज है। गुजरात ATS ने पूर्व IPS आरबी श्रीकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इन लोगों की भूमिका की और जांच हो, जिसके बाद गुजरात ATS ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुजरात ATS ने FIR में लिखा

  • कई याचिकाएं खारिज होने पर भी तीस्ता सीतलवाड़ ने SC में याचिका डाली
  • अभियुक्तों द्वारा कई अपराध किए गए हैं
  • निजी स्वार्थ से संजीव भट्ट ने जाली फैक्स मेसेज पेश किए
  • नानावटी कमीशन और SIT के सामने जाली मेसेज पेश किए
  • संजीव भट्ट का मुख्यमंत्री की हाई लेवल मीटिंग में मौजूद होने का दावा झूठा
  • संजीव भट्ट और सह आरोपियों के बीच 2011 में ई-मेल के जरिए बातचीत हुई
  • आर बी श्रीकुमार के सारे दावे झूठे साबित हुए
  • जाकिया जाफरी की शिकायत और आर बी श्रीकुमार के हलफनामे में समानता 

तीस्ता सीतलवाड़ पर क्यों हुई कार्रवाई?

ऑर्डर के पैराग्राफ 88 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि झूठे आरोपों को SIT ने उजागर किया। 16 सालों के दौरान कई बार अधिकारियों की सत्यानिष्ठा पर प्रश्नचिह्न लगाए गए। इसका मकसद था निजी स्वार्थ के लिए मामले को जीवित रखना। उन सभी लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई हो जिन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया।

'तीस्ता सीतलवाड़ को यूपीए सरकार ने मदद की, निहित स्वार्थ और दूसरों के इशारे पर चला रही थीं अभियान'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर