राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है। सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार अपना पर्चा भर चुके हैं। द्रौपदी मुर्मू जहां एनडीए की तरफ से उम्मीदवार हैं तो टीएमसी के यशवंत सिन्हा विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार हैं। दोनों उम्मीदवार अपने अपने समर्थन में सांसदों, विधायकों और अलग अलग राजनीतिक दलों से मिल रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर विपक्ष एकमत हुआ तो मूर्मू को समर्थन देने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। ममता ने कहा कि बीजेपी की तरफ से ना तो उनसे या ना उनके दल से बातचीत की गई। अगर बीजेपी ने सहमति बनाने की कोशिश की होती तो बात कुछ और रही होती।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।