श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। पुंछ जिले में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में एक जेसीओ और एक जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले के मेंढर सब डिवीजन में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया था जहां मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए। गत पांच दिनों से सेना ने मेंढर के जंगली इलाको को घेरा हुआ है। गुरुवार रात में भी सेना ने यहां पर अपना ऑपरेशन चलाया। यहां घना जंगल है। इस जंगल में कई आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आई थी जिसके बाद सेना ने यहां तलाशी अभियान शुरू किया।
कुछ दिनों पहले तलाशी अभियान के दौरान छिपे बैठे आतंकियों ने घात लगाकर हमला जवानों किया जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। पुलिस ने इलाके को चारो तरफ से घेर कर रखा है। जंगल की तरफ किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जंगल में आतंकियों के पास राशन मौजूद है। इसलिए वह कई दिनों से सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ कर रहे हैं। सुरक्षाबलों की कोशिश है कि मुठभेड़ के दौरान आम नागरिकों के जान-माल का किसी तरह का नुकसान नहीं हो। जंगल का यह इलाका करीब चार किलोमीटर तक फैला हुआ है। इसमें आतंकियों को ढूंढना एक बड़ी चुनौती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।