उज्जैन में भी मस्जिद विवाद, महामंडलेश्वर बोले- यहां होगा हनुमान चालीसा का पाठ 

काशी के बाद अब उज्जैन में भी मस्जिद विवाद सामने आया है है। आव्हान अखाड़े के संत और महामंडलेश्वर ने कहा कि जल्द ही मस्जिद पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा और मंदिर को लेने के लिए कोर्ट भी जाएंगे। 

Masjid controversy in Ujjain too, Mahamandaleshwar said - Hanuman Chalisa will be recited here
काशी के बाद अब उज्जैन में मंदिर-मस्जिद विवाद 

काशी के बाद अब उज्जैन में भी मस्जिद विवाद गहराने लगा है। आव्हान अखाड़े के संत और महामंडलेश्वर ने मंगलवार को दानी गेट स्थित बिना नींव की मस्जिद को लेकर सवाल उठाये थे और दावा किया किया था की मस्जिद से पहले यहां राजा भोज द्वारा बनवाया गया मंदिर था। जिसमें भगवान गणेश की प्रतिमा और परमार कालीन स्तम्भ है। इस बात की पुष्टि होने के बाद अब संत ने कहा है की जल्द ही मस्जिद पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा और अपने मंदिर को लेने के लिए कोर्ट भी जाएंगे। अतुलेशानंद महाराज ने मस्जिद के अंदर के फोटो जारी किये जिसमें उन्होंने दावा किया मस्जिद में खड़े गुंबद और मुख्य द्वार पर की गई नक्काशी परमार कालीन है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर