दानापुर हिंसा का मुजफ्फरपुर कनेक्शन, मिलने लगी हैं चौंकाने वाली जानकारियां

अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार जल उठा था। प्रदर्शनकारियों मे करोड़ों की सरकारी संपत्ति को स्वाहा कर दिया जिसमें रेलवे को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। अब इस संबंध में जो जानकारियां सामने आ रही हैं वो चौंकाने वाली हैं।

Violence in Agneepath Scheme, Agniveer, Bihar,
दानापुर हिंसा का मुजफ्फरपुर कनेक्शन,चौंकाने वाली जानकारी 
मुख्य बातें
  • बिहार के कई जिलों में जमकर हुआ था हिंसक प्रदर्शन
  • कई कोचिंग संचालकों की भूमिका संदिग्ध
  • अग्निपथ स्कीम के विरोध में ऐसे लोग भी शामिल जो तैयारी नहीं कर रहे थे।

अग्निपथ स्कीम पर देश के अलग अलग राज्यों में विरोध का असर दिखाई दिया। लेकिन बिहार सबसे अधिक प्रभावित रहा। रेलवे को करीब 500 से 600 करोड़ का नुकसान हुआ है जिसमें अकेले बिहार से करीब 200 करोड़ का नुकसान है। बिहार के दानापुर रेल खंड की तस्वीर हम सबने देखी है कि किस तरह से ट्रेनों की बोगियों को जला दिया गया। अब इस संबंध में जो जानकारी सामने आई है वो चौंकाने वाली है। टाइम्स नाउ नवभारत के पास कुछ खास ऑडियो हैं जिनसे पता चलता है कि साजिश के तार मुजफ्फरपुर से जुड़े थे। दानापुर पहुंचने के लिए युवाओं को उकसाया गया। व्हाट्सएप ग्रुप पर जो मैसेज भेजे गए उनमें वो लोग भी शामिल थे जो सेना के लिए तैयारी नहीं कर रहे थे।

बिहार पुलिस का कहना है कि जांच जब आगे बढ़ी तो कई कोचिंग संचालकों की भूमिका भी संदेह के घेरे में रही। मुजफ्फरपुर पुलिस के एसएसपी का कहना है कि जब हमने प्रारंभिक जांच शुरू की थी तो इस बात की जानकारी लगी कि बहुत सारे ऐसे युवा थे जिनका सेना के भर्ती अभियान से लेना देना नहीं था। अब जैसे जैसे पूछताछ आगे बढ़ रही है उससे पता चल रहा है कि साजिश के तहत हिंसा को अंजाम दिया गया। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर